एस्सेल समूह के चेयरमैन और मीडिया कारोबारी सुभाष चंद्रा इंडिया टुडे की ऊंचे और असरदार लोगों की सूची में 18वें स्थान पर हैं. जर्मन बाजार के लिए वे फ्री टु एयर बॉलीवुड चैनल लाने की योजना बना रहे हैं.
जानें क्या हैं वजह:
क्योंकि भारत की सबसे पुरानी निजी प्रसारण कंपनी के इस मालिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जबरदस्त विश्वास जीत लिया है, जिन्होंने इनके घर पर आकर इनकी आत्मकथा का लोकार्पण किया जहां मुलायम सिंह यादव से लेकर सुशील कुमार शिंदे तक हर पार्टी के नेता मौजूद थे.
क्योंकि इनके समाचार माध्यमों के लगातार विवादों में रहने के बावजूद इनका असर कम नहीं हुआ है-169 देशों में 95.9 करोड़ दर्शक ज़ी के चैनल देखते हैं, जिनमें 2015 में दो अफ्रीका और एक इंडोनेशिया में शुरू किया गया है.
क्योंकि मीडिया के अलावा उनके एस्सेल समूह का कारोबार प्रौद्योगिकी, पैकेजिंग, इन्फ्रास्ट्रक्चर, शिक्षा, कीमती धातु, वित्तीय सेवाओं और लाइफ स्टाइल के क्षेत्रों तक फैला हुआ है.
क्योंकि पाकिस्तानी धारावाहिक दिखाने वाले चैनल ज़ी जिंदगी और थिएटरों के प्रीमियर दिखाने वाले चैनल ज़ी थिएटर के साथ प्रयोग करने के बाद वे बड़ा दांव खेल रहे हैं और जर्मन बाजार के लिए फ्री टु एयर बॉलीवुड चैनल लाने की योजना बना रहे हैं.
क्योंकि मैशेबल इंडिया का आरंभ करके वे “डिजिटल पीढ़ी” की जरूरत पूरी करना चाहते हैं, यह अमेरिका के डिजिटल समाचार प्रकाशन का भारतीय संस्करण होगा.
उत्प्रेरक वे नियमित रूप से विपश्यना करते हैं जिसने, उनके मुताबिक उन्हें समभाव में रहना सिखाया है.
जीवन संगिनी के सरोकार उनकी पत्नी सुशीला देवी गृहिणी हैं. वे अपनी पत्नी को अपनी ताकत का स्रोत मानते हैं जो 1973 से ही हर उतार-चढ़ाव के दौरान उनका साथ दे रही हैं. वे उनके धैर्य की सराहना करते हैं.