दिल्ली यूनिवर्सिटी के ऑनलाइन सेंट्रलाइज्ड फॉर्म में सीमित एडिशनल सब्जेक्ट के ही ऑप्शन हैं. यही वजह है काफी स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन करने में परेशानी हो रही है.
ऑनलाइन फॉर्म में उन सब्जेक्ट्स का ऑप्शन नहीं है जो एकेडमिक इलेक्टिव लिस्ट में नहीं हैं. इस बारे में दिल्ली यूनिवर्सिटी के अधिकारियों का कहना है कि 500 से ज्यादा एडिशनल सब्जेक्टस को एक लिस्ट में शामिल करना संभव नहीं था. अगर स्टूडेंट्स ऐसे किसी सब्जेक्ट को फिल करना चाहते हैं, तो वे अन्य के सेक्शन में कर सकते हैं.
स्टूडेंट वेलफेयर के डीन जे एम खुराना का कहना है कि अगर किसी स्टूडेंट्स के बेस्ट फोर में आने वाले सब्जेक्ट का ऑप्शन फॉर्म में नहीं है तो स्टूडेंट्स अन्य की कैटेगरी में उसे भर सकते हैं. ऐसे स्टूडेंट्स के कट ऑफ में 2.5 पर्सेंट मार्क्स काटे जाएंगे.