scorecardresearch
 

सक्सेस स्टोरी: यू-ट्यूब पर वीडियो देख ऑटोचालक के बेटे ने बना दी कार

एक ऑटोचालक के बेटे ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिसके बारे में जान आप खुद भी हैरान रह जाएंगे. दरअसल इस लड़के ने पढ़ाई में कुछ खास नहीं किया है, बल्कि अपने टैलेंट से इंजीनियरों को फेल कर दिया है.

Advertisement
X
अपनी बग्गी कार के साथ प्रेम
अपनी बग्गी कार के साथ प्रेम

Advertisement

एक ऑटोचालक के बेटे ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिसके बारे में जान आप खुद भी हैरान रह जाएंगे. दरअसल इस लड़के ने पढ़ाई में कुछ खास नहीं किया है, बल्कि अपने टैलेंट से इंजीनियरों को फेल कर दिया है. 19 साल के प्रेम ठाकुर भी आम युवा की तरह यू-ट्यूब चलाते हैं, लेकिन उन्होंने यू-ट्यूब चलाते-चलाते कार बनाना भी सीख लिया.

उन्होंने यू-ट्यूब पर वीडियो देखकर अपनी कार बना ली. उन्होंने एक यू-ट्यूब चैनल के वीडियो देखे, जिस पर टाई बांधने, गिटार बजाने और कई ट्रिक्स के वीडियो के  शेयर किए जाते हैं. यहां उन्होंने कार का वीडियो भी देखा. प्रेम ने अपनी 'बग्गी कार' बनाई है और इस कार को उन्होंने 4 महीने में बना लिया. आमतौर पर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट ऐसे वीडियो बनाते हैं, लेकिन प्रेम के साथ ऐसा नहीं है.

Advertisement

बचपन से गरीब बच्चों को पढ़ाती थी यह लड़की, मिला अंतर्राष्ट्रीय सम्मान

प्रेम कॉमर्स बैकग्राउंड के सामान्य स्टूडेंट रहे हैं और इंजीनियरिंग से उनकी कभी कोई वास्ता नहीं रहा है. उन्होंने अपने घर वालों से पैसे मांगकर यह कारनाम किया. इस बग्गी कार को बनाने में 2.5 लाख का खर्चा आया. उनकी मां, दादी मां और पिताजी ने इसमें आर्थिक मदद की.

पाक में 'आयरन लेडी' के नाम से जानी जाती है ये लड़की, पति ने इस वजह से दिया था तलाक

इतना ही नहीं वे आगे चलकर ऑटोमोबाइल इंजीनियर बनने और खुद की कार को रेसिंग ट्रैक पर दौड़ाने का सपना भी संजोए हैं.

Advertisement
Advertisement