scorecardresearch
 

हौसले की मिसाल पुष्‍पा से सीखें जीने की कला

'हम भी दरिया हैं, हमें अपना हुनर मालूम है, जिस तरफ भी चल पड़ेंगे, रास्ता हो जाएगा.' एक शायर का यह शेर पुष्पा पर जीवंत हो उठता है. बचपन से दोनों हाथों से अक्षम पुष्पा ने कुदरत को धता बताते हुए अपने दोनों पैरों को वह हुनर दिया कि पैरों की उंगलियों से कलम चलाकर उसने पोस्‍टग्रेजुएट तक की शिक्षा हासिल कर ली.

Advertisement
X
पुष्‍पा
पुष्‍पा

Advertisement

'हम भी दरिया हैं, हमें अपना हुनर मालूम है, जिस तरफ भी चल पड़ेंगे, रास्ता हो जाएगा.' एक शायर का यह शेर पुष्पा पर जीवंत हो उठता है.

बचपन से दोनों हाथों से अक्षम पुष्पा ने कुदरत को धता बताते हुए अपने दोनों पैरों को वह हुनर दिया कि पैरों की उंगलियों से कलम चलाकर उसने पोस्‍टग्रेजुएट तक की शिक्षा हासिल कर ली. पुष्पा एक इंटर कालेज में पढ़ाती भी है, वहीं इस बार हुए पंचायत चुनावों में लोगों ने इनके हौसले को सलाम करते हुए इन्हें अपना क्षेत्र पंचायत सदस्य भी चुन लिया. पुष्पा के साथ काम करने वाले लोग भी इनके इस जज्बे को सलाम करते हैं और हो भी क्यों न, क्योंकि जिस हालात में पुष्पा ने यह मुकाम हासिल किया उसके लिए ये इसकी हकदार भी है.

Advertisement

परिवार:
पड़ोसी जनपद श्रावस्ती के थाना मल्हीपुर क्षेत्र के गांव मोगलहा निवासनी भवानी सिंह की बेटी पुष्पा सिंह जीवन में कुछ कर गुजरने के जज्बे को लेकर बहराइच आई. बचपन से ही वह हमउम्र बच्चों से अलग थी. पुष्पा की लगन व दृढ़ इच्छाशक्ति को देखकर उसके माता-पिता भी हमेशा उसका हौसला अफजाई किया करते थे.

शिक्षा:
पुष्पा ने प्राथमिक शिक्षा गांव के ही विद्यालय से ग्रहण की. जैसे-जैसे पुष्पा बड़ी होती गई, उसमें आत्म निर्भर होने की व अपनी एक अलग पहचान बनाने की ललक बढ़ती ही गई, जिसके लिए उसने स्थानीय लाल बहादुर शास्त्री इंटर कालेज में दाखिला लिया. वहा भी पुष्पा शीघ्र ही अपने हुनर व लगन से सहपाठियों के बीच सबकी लाडली बन गई. पुष्पा ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास की.

अब उसके सामने एक नई समस्या उत्पन्न होने लगी कि उच्च शिक्षा के लिए क्षेत्र में कोई विद्यालय नहीं था. आगे की पढ़ाई कैसे होगी, कैसे सपनों को पंख लगा पाएंगे, लेकिन पुष्पा ने हार नहीं मानी. रुढ़िवादी व परंपरावादी मानसिकताओं को तोड़ कर और अपने माता पिता के नाम को रोशन करने के लिए उसने लगभग 15,000 आबादी के एक छोटे से गांव से निकल कर उच्च शिक्षा लेने की ठानी और भविष्य में आईएएस अफसर बनने का सपना लेकर निकल पड़ी. आज वह बहराइच शहर में किराये का मकान लेकर रह रही है.

Advertisement

पुष्पा ने ठाकुर हुकुम सिंह किसान महाविद्यालय से 2013 में अंग्रेजी विषय से स्नातक की शिक्षा ग्रहण की. लखनऊ यूनिवर्सिटी से 2015 में बी.एड. की शिक्षा ली. हिंदी व अंग्रेजी टाइपिंग की प्रतिभा से सम्पन्न पुष्पा जब कम्प्यूटर पर अपने पैरों से टाइप करती है तो सबकी निगाहें बरबस ही उस ओर खिंच जाती हैं.

जीवन का मूलमंत्र :
पुष्पा ने लोगों को संदेश दिया कि सफलता का रहस्य कठिन परिश्रम और दृढ़ लगन ही है. असफलता से हतोत्साहित होने की बजाय इंसान को सीखकर आगे बढ़ना चाहिए. क्षेत्र पंचायत का चुनाव लड़ने के पीछे भी पुष्पा का उद्देश्य समाजसेवा है.

Advertisement
Advertisement