रूस के कुर्स्क शहर का बिहार से खास कनेक्शन है और यह खास कनेक्शन भारतीय मूल के अभय कुमार सिंह की वजह से है. दरअसल अभय कुमार कुर्स्क शहर में सांसद हैं और बिजनेसमैन भी हैं. उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की यूनाइटेड रशिया पार्टी की टिकट पर प्रांतीय चुनाव जीता था. पिछले साल अप्रैल में अभय सिंह आधिकारिक तौर पर यूनाइटेड रशिया पार्टी के सदस्य बने और कुछ ही समय में वो कुर्स्क शहर असेंबली में पहुंच गए.
अभय सिंह ने पटना में लोयोला हाई स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की और 1990 के दशक की शुरुआत में मेडिसिन की पढ़ाई करने के लिए कुर्स्क चले गए. कुर्स्क स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद अभय सिंह एक पंजीकृत डॉक्टर के रूप में काम करने के लिए पटना लौट आए. हालांकि वे ज्यादा दिन तक बिहार नहीं रहे और वापस चले गए. साथ ही उन्होंने खुद का बिजनेस शुरू कर दिया.
दिव्या बनीं 3484 अरब की कंपनी की CFO, साथ ही रचा ये इतिहास
उसके बाद उन्होंने बिजनेस अच्छी प्रगति की और फार्मास्यूटिकल्स के बिजनेस के साथ रियल इस्टेट क्षेत्र में भी काम करना शुरू कर दिया. बिजनेस में सफलता मिलने के बाद, अभय सिंह ने खुद को स्थानीय मामलों में भी शामिल करना शुरु किया और स्थानीय रूसी नागरिकों से जुड़े.
ये शख्स गांव के बच्चों को पढ़ाने के लिए हर हफ्ते करता है गुड़गांव से उत्तराखंड का सफर
खास बात ये थी कि वे इस दौरान अपना भारत कनेक्शन बनाए रखा. 2015 में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर, उन्होंने फेसबुक पर फोटो पोस्ट कर बताया कि उन्होंने कुर्स्क में पहला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आयोजित किया.