scorecardresearch
 

दिव्या बनीं 3484 अरब की कंपनी की CFO, साथ ही रचा ये इतिहास

अमेरिका की गाड़ी बनाने वाली कंपनी जनरल मोटर्स ने दिव्या सूर्यदेवरा को अपना मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) नियुक्त किया है. सूर्यदेवरा वर्तमान सीएफओ चक स्टीवेंस की जगह लेंगी और 1 सितंबर से अपना कार्यभार संभालेंगी.

Advertisement
X
दिव्या सूर्यदेवरा
दिव्या सूर्यदेवरा

Advertisement

अमेरिका की गाड़ी बनाने वाली कंपनी जनरल मोटर्स ने दिव्या सूर्यदेवरा को अपना मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) नियुक्त किया है. सूर्यदेवरा वर्तमान सीएफओ चक स्टीवेंस की जगह लेंगी और 1 सितंबर से अपना कार्यभार संभालेंगी. भारतीय मूल की अमेरिकी महिला दिव्या 13 साल से कंपनी में अपनी सेवाएं दे रही हैं. सीएफओ नियुक्त होने के साथ ही दिव्या कंपनी की पहली महिला सीएफओ बन गई हैं.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि कंपनी की मौजूदा उपाध्यक्ष (कॉरपोरेट फाइनेंस) 39 वर्षीय दिव्या एक सितंबर को चक स्टीवेंस का स्थान लेंगी. वह उपाध्यक्ष पद पर जुलाई 2017 से कार्यरत हैं. वह कंपनी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मैरी बर्रा के मातहत काम करेंगी. बर्रा और दिव्या वाहन उद्योग में संबंधित इन शीर्ष पदों पर पहुंचने वाली पहली महिलाएं हैं. किसी भी अन्य प्रमुख वैश्विक वाहन निर्माता कंपनी में महिला सीईओ या महिला सीएफओ नहीं हैं.

Advertisement

ये शख्स गांव के बच्चों को पढ़ाने के लिए हर हफ्ते करता है गुड़गांव से उत्तराखंड का सफर

सूर्यदेवरा ने 2005 में जीएम जॉइन किया था. उन्होंने चेन्नई के मद्रास यूनवर्सिटी से कॉमर्स में बैचलर और मास्टर्स डिग्री ली है. हारवर्ड बिजनेस स्कूल से उन्होंने एमबीए किया है. उनका जन्म में भारत में ही हुआ था और वो 22 साल की उम्र में एमबीए के लिए हार्वर्ड बिजनेस स्कूल चली गई थीं. वहीं उन्हें उस वक्त भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा, जब उनके पिता का कम उम्र में ही निधन हो गया.

लाखों रुपये कमाती है ये बिना पैरों वाली मॉडल

रिपोर्ट्स के अनुसार मैरी बर्रा ने फोर्ब्स को बताया, कई क्षेत्रों में दिव्या के तजुर्बे और लीडरशिप की क्षमता ने हमारे वित्तीय कामकाज को लगातार मजबूत बनाया है, जिसके चलते कंपनी कई साल से बिजनेस में अच्छे नतीजे दे रही है. फोर्ब्स के मुताबिक, दुनिया में कुछ ही ऐसी कंपनियां हैं जिनमें सीईओ और सीएफओ महिलाएं हैं.

दिव्या सूर्यदेवरा की नियुक्ति के बाद जनरल मोटर्स के 17 कॉरपोरेट अधिकारियों में 4 महिलाएं शामिल हो गईं. फोर्ब्स के अनुसार जनरल मोटर्स की नेट वर्थ 52 बिलियन डॉलर यानी करीब 3484 अरब रुपये है.

Advertisement
Advertisement