scorecardresearch
 

जापान की तीसरे सबसे बड़ी कंपनी के CEO बनेंगे निकेश अरोड़ा

गजियाबाद में जन्‍मे निकेश अरोड़ा 19 जून को दुनिया की 86वीं और जापान की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी सॉफ्टबैंक के सीईओ का पद संभालेंगे.

Advertisement
X
Nikesh Arora
Nikesh Arora

गजियाबाद में जन्‍मे निकेश अरोड़ा 19 जून को दुनिया की 86वीं और जापान की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी सॉफ्टबैंक के सीईओ का पद संभालेंगे. ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि कोई भारतवंशी जापान की 4.7 लाख करोड़ रुपये की कंपनी की टाॅप पोजिशन पर पहुंचा है. जानिए निकेश की कामयाबी का सफर:

Advertisement

करियर की उड़ान
- निकेश अरोड़ा ने दिल्ली के एयरफोर्स स्कूल से अपनी शुरुआती पढ़ाई की है.
- 1989 में IIT वाराणसी से इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट होने के बाद अमेरिका पहुंचे. यहां उन्होंने बोस्टन कॉलेज और नाॅर्थ ईस्टर्न यूनिवर्सिटी से बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई की.
- 2004 में उन्‍होंने खुद के दम पर अपनी मोबाइल वर्चुअल कंपनी स्थापित करने का प्‍लान बनाया लेकिन एक दोस्‍त की सलाह पर गूगल से जुड़ गए.
- गूगल के साथ काम करना उनके बेहतरीन अनुभव साबित हुआ . यहां उन्‍होंने टॉप सेल्स एग्जीक्यूटिव की हैसियत से बेहतरीन काम किया, जिससे गूगल कंपनी की इनकम में भारी इजाफा भी हुआ.
- इसके बाद कंपनी ने उन्‍हें सीनियर वाइस प्रेसीडेंट पद की जिम्‍मेदारी सौंपी. ब्‍लूमबर्ग बिजनेस मैग्‍जीन के मुताबिक अरोरा 2013 में गूगल के सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले कर्मचारी बन गए. उनका पैकेज तकरीबन 345 करोड़ था, आसान भाषा में समझे तो एक दिन का करीब एक करोड़. गूगल के संस्थापक-लैरी पेज सर्गेई ब्रिन के अलावा चेयरमैन, एरिक श्मिट के बाद वे चौथे सबसे पॉवरफुल एग्जीक्यूटिव बन गए.

Advertisement

गूगल की नौकरी छोड़ी
2014 में निकेश ने गूगल को अलविदा कहा और सॉफ्ट बैंक जापान के ग्लोबल इंटरनेट इन्वेस्टमेंट बिजनेस के हेड बन गए. इस दौरान भी निकेश की प्रतिभा रंग लाई और सॉफ्ट बैंक का भारत इंडोनेशिया में निवेश बढ़ा. यही उनकी मेहनत का ही नतीजा है कि एक साल के अंदर-अंदर वे सॉफ्ट बैंक के सीईओ का पद संभालने वाले हैं.

परिवार
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में जन्मे निकेश अरोड़ा एक वायुसेना अधिकारी के बेटे हैं. उन्‍होंने थापर ग्रुप की आयशा थापर से 2014 इटली में पंजाबी रीति-रिवाजों के साथ शादी की. इस समारोह में हॉलीवुड की जानी-मानी हस्‍ती ब्रैड पिट और एंज‍लिना जॉली ने शिरकत की.

Advertisement
Advertisement