scorecardresearch
 

गणेश ने अस्पताल में ही दी बोर्ड परीक्षा, मिले 76 फीसदी अंक

गणेश हाक्के ने महाराष्ट्र एसएससी परीक्षा में 76 फीसदी अंक हासिल किए हैं. खास बात ये है कि परीक्षा के दौरान ही गणेश का पैर में फ्रेक्चर हो गया और उन्हें दो परीक्षा अस्पताल में ही देनी पड़ी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

किसी भी परीक्षा में हर कोई टॉपर्स की कहानी जानना पंसद करता है, लेकिन कई परीक्षा में कई ऐसे परीक्षार्थी भी होते हैं, जिनके नंबर भले ही कम आए हो, लेकिन वो उनकी भी अलग सक्सेस स्टोरी होती है. ऐसी ही कहानी है गणेश हाक्के की, जिन्होंने महाराष्ट्र एसएससी परीक्षा में 76 फीसदी अंक हासिल किए हैं. खास बात ये है कि परीक्षा के दौरान ही गणेश का पैर में फ्रेक्चर हो गया और उन्हें दो परीक्षा अस्पताल में ही देनी पड़ी.

दरअसल गणेश की ज्योग्राफी और आईसीटी की परीक्षा बची थी और उनके पैर में फ्रेक्चर हो गया और उन्होंने स्वामी हॉस्पिटल में पेपर दिए और उनकी आंसर शीट को पास की प्रेरणा हाई स्कूल में सब्मिट किया गया. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, गणेश भामचंद्र विद्यालय में पढ़ाई करते हैं और वो बीड जिले के छोटे से गांव के रहने वाले हैं. उनके पिता मजदूर है और हर रोज महज 200-250 रुपये कमाते हैं.

Advertisement

12वीं में फेल हो जाने के बाद गूगल से पूछता था 'क्या करूं', बना करोड़पति

गणेश के चोट लगने पर डॉक्टर और समाज सेवक विजय गोकुले ने गणेश से मुलाकात की और प्रदेश के शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े से गणेश को अस्पताल में ही पेपर लिखने की अनुमति मांगी. तावड़े ने ऐसा करने की अनुमति दी और एक लेटर जारी किया. उसके बाद डॉक्टर्स ने भी कम पैसे में गणेश का इलाज किया.

पर्यावरण को भगवान मानते हैं विष्णु लांबा, लगा चुके हैं 8 लाख पौधे

बता दें कि गणेश अब गर्मियों की छुट्टियों में घर चले गए हैं और उन्हें गणित सबसे अच्छा विषय लगता है. गणेश श्री शिवाजी विद्यामंदिर और एसबी पटोले जूनियर कॉलेज में पढ़ना चाहते हैं और इंजीनियर बनना चाहते हैं.

Advertisement
Advertisement