हरियाणा के पानीपत की रहने वाली जाह्नवी इन दिनों सुर्खियों में है. दरअसल खास बात ये है कि जाह्नवी ने महज 13 साल की उम्र में ही 12वीं पास कर ली है और अब वो 13 साल की उम्र में दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही है. जाह्नवी कम उम्र में 12वीं पास करने को लेकर ही नहीं, बल्कि अपने भाषाओं के ज्ञान की वजह से भी जानी जाती है.
बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार जाह्नवी हिंदी, अंग्रेजी के अलावा ब्रिटिश, कैनेडियन, अमेरिकी, ऑस्ट्रेलियाई, स्कॉटिश, पॉश, जापानी और फ्रैंच भाषा में बात कर सकती हैं. उन्होंने बताया कि उन्होंने एक साल में दो कक्षा पास की है और सीबीएसई की इजाजत से उन्होंने कम उम्र में 12वीं परीक्षा पास कर ली है.
बच्चों को पढ़ाने के खातिर IIM की इस स्टूडेंट ने छोड़ी लाखों की नौकरी
बता दें कि अभी जाह्नवी दिल्ली विश्वविद्यालय के सत्यवती कॉलेज में बीए फर्स्ट ईयर में पढ़ाई कर रही है. जाह्नवी की इस प्रतिभा के लिए उन्हें कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है. जाह्नवी यू-ट्यूब पर अपने वीडियो भी पोस्ट करती हैं और उनके चैनल के डेढ़ हजार फॉलोअर्स हैं.