scorecardresearch
 

एक दिन में एक हाथ से सॉल्व किए 2474 रुबिक क्यूब, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

आपने कई लोगों को देखा होगा कि वो आसानी से रुबिक क्यूब को हल कर लेते हैं, जबकि कई लोग परेशा होते रहते हैं और एक बार भी इसे पूरा नहीं कर पाते हैं.

Advertisement
X
फोटो साभार- Phoenix MarketCity
फोटो साभार- Phoenix MarketCity

Advertisement

आपने कई लोगों को देखा होगा कि वो आसानी से रुबिक क्यूब को हल कर लेते हैं, जबकि कई लोग परेशा होते रहते हैं और एक बार भी इसे पूरा नहीं कर पाते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शख्स से मिलवाने जा रहे हैं, जिसने एक दो नहीं बल्कि दो हजार से ज्यादा क्यूब सॉल्व कर दिए हैं, अब वह यह कारनामा करने के बाद उनकी वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी नाम दर्ज हो गया है. खास बात ये है कि उन्होंने ये क्यूब एक हाथ से ही सॉल्व किए हैं.

चेन्नई के रहने वाले इस शख्स का नाम है कृष्ण साई और उनकी उम्र है 20 साल. उन्होंने 24 घंटे में एक हाथ से 2474 क्यूब सॉल्व किए हैं और इसी के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड हैदराबाद के रहने वाले कृष्णम राजू गाडीराजू के नाम था, जो कि 2014 में बनाया गया था.

Advertisement

12वीं में हुए फेल, फिर शुरू किया ये बिजनेस, अब बने करोड़पति

द बेटर इंडिया के अनुसार, बताया जा रहा है कि कृष्ण ने 30-40 सेकेंड में एक क्यूब सॉल्व के औसत से यह रिकॉर्ड बनाया है. वे कक्षा 8 साल से लगातार यह कर रहे हैं और 2014 के बाद से उन्होंने ऑफिशियली पजल सॉल्व करना शुरू कर दिया था.

टीचर बना बस ड्राइवर, बच्चों के खातिर कर रहा ये कमाल का काम

द हिंदू को कृष्णा ने कहा है कि मैं करीब दो साल तक अपना रिकॉर्ड रखना चाहता हूं. भारत में कई अच्छे क्यूबर हैं. इसलिए मुझे हाई टारगेट सेट करने की जरूरत है.

Advertisement
Advertisement