scorecardresearch
 

पढ़ाई बीच में छोड़ी, सीडी बेची और फिर ऐसे बना करोड़ों का मालिक!

आपने कई ऐसे लोगों के बारे में सुना होगा, जिन्होंने कई डिग्रियां हासिल करने के बाद मुकाम हासिल किया हो. लेकिन कई ऐसे लोग भी हैं, जिन्होंने भले ही कम पढ़ाई की हो, लेकिन अपने अलग आइडिया से सफलता की ऊंचाइयों को छू रहे हैं.

Advertisement
X
कुनाल शाह (फोटो- ट्विटर)
कुनाल शाह (फोटो- ट्विटर)

Advertisement

आपने कई ऐसे लोगों के बारे में सुना होगा, जिन्होंने कई डिग्रियां हासिल करने के बाद मुकाम हासिल किया हो. लेकिन कई ऐसे लोग भी हैं, जिन्होंने भले ही कम पढ़ाई की हो, लेकिन अपने अलग आइडिया से सफलता की ऊंचाइयों को छू रहे हैं. उन लोगों में कुनाल शाह का नाम भी शामिल है, जिन्होंने भले ही अपनी पढ़ाई पूरी नहीं की हो, लेकिन वो अपने स्टार्टअप से करोड़ों रुपये कमा रहे हैं.

बता दें कि कुनाल शाह ऑनलाइन रिचार्ज एप्लीकेशन के फाउंडर हैं और उन्होंने अपने आइडिया से अलग मिसाल कायम की थी. कुनाल और उनके साथी संदीप टंडन ने साल 2010 में फ्रीचार्ज को बाजार में उतारा था. बता दें कि कुनाल ने विल्सन कॉलेज से फिलोसॉपी में बीए किया था और उसके बाद उन्होंने एमबीए करने की सोची. हालांकि उन्होंने एमबीए बीच में ही छोड़ दिया. उनका कहना है कि एमबीए में पैसे खराब करना गलत है.

Advertisement

किसान के बेटे ने किया कारनामा, भारत को दिलाया मेडल

कुनाल मुंबई में रहते हैं और एक बिजनेस परिवार से संबंध रखते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने अपने परिवार से साथ बिजनेस नहीं किया और एक बीपीओ में प्रोग्रामर के तौर पर काम करना शुरू कर दियाय उसके बाद उन्होंने सीडी बेचने का काम शुरू किया और अपनी नई पारी शुरू की. उसके बाद उन्होंने पैसाबैक नाम की एक कंपनी खोली और उसके बाद उन्हें कई ग्रुप से फंड प्राप्त हुआ.

अजीब है इस शख्स का जुनून, करता है वर्ल्ड वॉर के सैनिकों का इंटरव्यू

जिसके बाद फ्रीचार्ज का अस्तित्व में आई और अपने कैशबैक की वजह से वो काफी लोकप्रिय हुआ. हालांकि 8 अप्रैल 2015 को स्नैपडील ने फ्रीचार्ज को 400 मिलियन डॉलर यानि 2600 करोड़ रुपये में खरीद लिया. आज फ्रीचार्ज करोडों रूपये का टर्नओवर कर रहा है.

Advertisement
Advertisement