scorecardresearch
 

श्रद्धा ने नौकरी छोड़ शुरू किया स्टार्टअप, हॉलीवुड में भी किया था काम

श्रद्धा, जिन्होंने विदेश में काम करने के बाद भारत में भी डिस्कवरी जैसे चैनल में काम किया. हालांकि बाद में नौकरी छोड़कर फूड स्टार्टअप शुरू किया.

Advertisement
X
श्रद्धा (फोटो साभार- misschhotees)
श्रद्धा (फोटो साभार- misschhotees)

Advertisement

टीवी इंडस्ट्री और डिस्कवरी जैसे चैनलों के साथ काम करना बहुत लोगों का सपना होता है. लेकिन एक ऐसी महिला भी हैं, जिन्होंने खाने-पीने के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी. इस महिला का नाम है श्रद्धा. अपनी डिस्कवरी की नौकरी से खुश श्रद्धा अपने करियर में लगातार आगे बढ़ रही थीं, लेकिन एक दिन उन्होंने खाने-पीने के शौक की वजह से यह नौकरी छोड़ दी.

योर स्टोरी वेबसाइट के अनुसार श्रद्धा ने अमेरिका में हॉलीवुड में भी काम किया और भारत में उन्होंने अपनी किचन खोल ली. श्रद्धा हमेशा से ही खाने-पीने की शौकीन रही हैं और 2007 में यूएस से भारत लौटने के बाद उन्हें कुजीन्स के फ्लेवर में काफी अंतर देखने को मिला. नौकरी के बाद उन्होंने 'मिस छोटीज़' नाम का एक फ्रूड प्रोडक्ट्स ब्रैंड लॉन्च किया.

जानें- सीमा नंदा के बारे में, जो बनीं डेमोक्रेटिक पार्टी की CEO

Advertisement

उनका मिस छोटीज़ प्रोडक्ट अब लगातार आगे बढ़ रहा है, जिसमें अब स्पिनैच लैवाश क्रिस्प्स, हर्ब्ड लैवाश क्रिस्प्स, क्लासिक लैवाश क्रिस्प्स और बीटरूट लैवाश क्रिस्प्स भी शामिल हैं. हाल ही में अटल इनक्यूबेशन सेंटर द्वारा बनस्थली विद्यापीठ में आयोजित हुए वी स्प्रिन्ट प्रोग्राम में भी श्रद्धा ने अपने स्टार्टअप के लिए पिचिंग की थी.

पेंटिंग के शौक ने बदली जिंदगी, ऐसे शुरू किया खुद का बिजनेस

रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने मिस छोटीज खोलने से पहले थोड़े दिन कई अन्य रेस्टोरेंट में काम किया. उसके बाद उन्होंने भारतीयों तक विदेशी टेस्ट पहुंचाने के लिए यह काम शुरू किया. श्रद्धा का कहना है कि उन्होंने घर से ही अपने स्टार्टअप की शुरुआत की और पर्याप्त ऑर्डर मिलने लगे. उसके बाद उन्होंने स्टॉक और कंपनी रजिस्टर करने जैसे कार्य किए. अब उनकी टीम यह काम कर अच्छा पैसा कमा रही है.

Advertisement
Advertisement