scorecardresearch
 

चायवाले की बेटी को मिली 3.8 करोड़ की स्कॉलरशिप, घर की इनकम है 6000

नाम सुदीक्षा भाटी, पिता चाय बेचते हैं और उनकी सलाना कमाई है 72000 रुपये यानी महीने भर के मात्र 6000 रुपये. परिवार में भले ही आर्थिक दिक्कतों हो, लेकिन सुदीक्षा के सपने और मेहनत ने उन्हें अब सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया है.

Advertisement
X
सुदीक्षा (फोटो साभार- vidyagyan)
सुदीक्षा (फोटो साभार- vidyagyan)

Advertisement

नाम सुदीक्षा भाटी, पिता चाय बेचते हैं और उनकी सलाना कमाई है 72000 रुपये यानी महीने भर के मात्र 6000 रुपये. परिवार में भले ही आर्थिक दिक्कतों हो, लेकिन सुदीक्षा के सपने और मेहनत ने उन्हें अब सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया है. सुदीक्षा अब पढ़ाई के लिए अमेरिका जा रही हैं और अपने परिवार में यह उपलब्धि हासिल करने वाली वह पहली शख्स हैं.

खास बात यह है कि उन्हें पढ़ाई के लिए 3.8 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप मिली है, जिससे वो अपने सपनों को पूरा कर सकेंगी और अपने परिवार का नाम रोशन कर पाएंगी. आपको बता दें कि चाय वाले की बेटी सुदीक्षा को बैबसॉन कॉलेज में पढ़ाई के लिए 3.8 करोड़ की छात्रवृत्ति मिली है, जिसके बाद सुदीक्षा पढ़ाई के लिए अमेरिका जाएंगी.

5485 किमी साइकिल चलाकर ये शख्स फीफा वर्ल्ड कप देखने पहुंचा रूस

Advertisement

उन्होंने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 98 फीसदी अंक हासिल किए थे और अपने जिले में पहला स्थान हासिल किया था. अब उन्हें 70428 डॉलर प्रति सेमेस्टर की स्कॉलरशिप प्राप्त हुई है यानी उन्हें 4 साल में 3.83 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. पढ़ाई के साथ साथ सुदीक्षा सामाजिक कार्य भी करती हैं, जिसके लिए वो वॉइस ऑफ वीमेन संगठन से भी जुड़ी हैं, जो महिलाओं के खिलाफ बढ़े रहे अपराधों के विरोध में कार्य करते हैं.

नौकरी छोड़ शुरू किया चाय बेचना, अब ऐसे करते हैं 10 गुना कमाई

इंडिया टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार मैं खुश हूं कि मैं अमेरिका में पढ़ाई करने का सपना पूरा कर सकती हूं. साथ ही उन्होंने कहा, ' मैं बहुत खुश हूं कि मेरी यह उपलब्धि आज मेरे परिवार और स्कूल की खुशी की वजह बनी है. मैं बहुत सकारात्मक और आशावादी हूं कि मैं लगातार मेहनत करती रहूंगी और मेरे सपनों को पूरी करूंगी और मेरे परिवार और स्कूल को गौरवांवित करुंगी.'

Advertisement
Advertisement