एचडीएफसी के चेयरमैन दीपक पारेख ने चुनी बिज़नेस जगत की वो तीन शख़्सियतें जो आने वाले वक्त में तय करेंगे भारत की किस्मत.
जमील खत्री, 39
ग्लोबल हेड, अकाउंट एडवाइज़री, केपीएमजी
पारेख के मुताबिक: "देश की चार बड़ी बिज़नेस यूनिट का नेतृत्व करने वाले जमील अकेले भारतीय हैं. अपने 20 साल के करियर में उन्होंने कई भारतीय फर्मों के अलावा, आईसीआईसीआई, एलएंडटी, विप्रो, डॉ. रेड्डी, गोदरेज ग्रुप, माइंड ट्री और टेक महिंद्रा सेवाएं दी हैं."
पराग शाह, 39
संस्थापक और मैनेजिंग पार्टनर, महिंद्रा पार्टनर्स
पारेख के मुताबिक: "महिंद्रा के सह संस्थापक के तौर पर शाह ने छह साल तक नेतृत्व किया है. साथ ही उन्होंने कई व्यवसायों की लॉन्चिंग को भी अंजाम दिया है. मैं उनकी नेतृत्व क्षमता से ख़ास प्रभावित हूं."
योगेश महनसरिया, 39
फाउंडर और सीईओ, एलायंस टायर ग्रुप
पारेख के मुताबिक: "दुनिया में तेज़ी से व्यापार करने वालों में योगेश का नाम शुमार है. अपने पारिवारिक व्यवसाय को संभालते हुए योगेश ने उसे 1 करोड़ डॉलर से 12.5 करोड़ डॉलर तक पहुंचा दिया. अपनी मेहनत से योगेश ने दो नई कंपनियों को बड़ा मुनाफा देने वाली कंपनियों में बदल दिया. उनके नेतृत्व में एटीजी दुनिया की छठी सबसे बड़ी ऑफ हाइवे टायर बनाने वाली कंपनी है."
सौजन्य: NEWSFLICKS