कई लोग अपनी शारीरिक दिक्कत को अपने करियर और अपने लक्ष्य के आड़े नहीं आने देते और लगातार मेहनत से नई ऊंचाइयों को छूते हैं. ऐसी ही कहानी है आशीष गोयल की, जो आंखों से देख नहीं पाते हैं, लेकिन फिर भी उन्होंने बैंकिंग जगत में मुकाम हासिल किया है. आशीष ने पहले नौकरी की और नौकरी छोड़कर पढ़ाई की. अब वो विदेश में नौकरी कर रहे हैं और खास बात ये है कि वो अपनी नौकरी के कई महत्वपूर्ण काम खुद ही देखते हैं.
आशीष गोयल का जन्म मुंबई में हुआ था और जन्म के वक्त वो सामान्य थे, लेकिन उम्र बढ़ने के साथ ही उनकी आंखों की रोशनी खत्म होती गई. योरस्टोरी के मुताबिक उन्हें 22 साल की उम्र में पूरी तरह से दिखना बंद हो गया था. इससे पहले आशीष पढ़ाई से ज्यादा खेल में ध्यान देते थे. हालांकि दिखने में दिक्कत होने के बाद भी उन्होंने पढ़ाई जारी रखी और अपने कॉलेज में अच्छे अंक भी हासिल किए. उसके बाद उन्होंने नए सपने संजोए और उन्हें पूरा करने के लिए मेहनत शुरू कर दी.
विदेश में पढ़ाई के बाद खोला वेज रेस्टोरेंट, फोर्ब्स लिस्ट में आया नाम
उन्हें पहले आईएनजी वैश्य बैंक में नौकरी मिल गई, लेकिन उन्होंने जल्द ही ये नौकरी छोड़ दी. उसके बाद उन्होंने आगे और पढ़ाई करने की ठानी और अमेरिका के व्हार्टन स्कूल ऑफ बिजनेस में एडमिशन ले लिया और उसके बाद उन्होंने लंदन में एक बैंक में नौकरी की जहां वो पहले दृष्टिहीन ट्रेडर बन गए. उनके ट्रेडर बनने से वो दुनियाभर में प्रसिद्ध हो गए.
दो बार माउंट एवरेस्ट चढ़ने वाली अनिता, अब यहां की चढ़ाई कर रचेंगी इतिहास
उन्हें इस ऐतिहासिक काम के लिए कई पुरस्कारों से सम्मानित भी किया गया. देख नहीं पाने की वजह से वो आशीष स्क्रीन रीडिंग सॉफ्टवेयर की मदद से कंप्यूटर पर अपनी मेल्स पढ़ते है. सारी रिपोर्ट्स का अध्ययन करते हैं. साथ ही वो अरबों रुपए के लेन-देन की जानकारी भी रखते हैं.