scorecardresearch
 

जानें प्राइमरी स्‍कूल टीचर का बेटा कैसे बना विंबलडन चैम्पियन

17 साल के सुमित ने जूनियर ब्वॉयज डबल्स में विंबलडन का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है.

Advertisement
X
Sumit Nagal
Sumit Nagal

दिल्ली के नागलोई में विंबलडन खत्म होते ही जश्न का माहौल छा गया. यहां के नागल परिवार को अचानक पड़ोसियों और रिश्तेदारों की तरफ से बधाइयां मिलने लगीं. सिर्फ नागलोई ही नहीं भारत के हर गली में नागल परिवार के लड़के सुमित नागल की सफलता के चर्चे हैं. 17 साल के सुमित ने जूनियर ब्वॉयज डबल्स विंबलडन का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है.

Advertisement

सुमित के लिए विंबलडन की ट्रॉफी जीतना इतना आसान नहीं था. उनके पिता प्राइमरी स्कूल में शिक्षक हैं. सुमित को बचपन से ही टेनिस खेलन का शौक था. टेनिस मैच को देखकर वह सारे मूवमेंट्स सीखने की कोशिश करते थे, खासकर के रोजर फेडरर और सेरेना विलियम्स से. वे नोवाक जोकोविच के खेल से काफी प्रभावित हैं. यही नहीं, टेनिस से उनके लगाव को इस बात से समझा जा सकता है कि उन्‍हें बड़े खिलाड़ियों के मैच स्कोर, ट्रॉफी और दूसरी सारी जानकारियां याद रहती हैं.

संसाधन की कमी रास्ते में बाधा डाल रही थी लेकिन सुमित के पिता ने बेटे के शौक को पूरा करने के लिए कई क्लब के कोचों से संपर्क किया. 2007 में सुमित का चयन आरके खन्ना अकेडमी के ट्रेनिंग कैंप के लिए किया गया. वहीं पर महेश भूपति की नजर सुमित पर पड़ी.

Advertisement

भूपति ने सुमित को अपनी टीम में शामिल कर लिया. महज नौ साल की उम्र से सुमित टेनिस सीखने के लिए घर से बाहर विदेश तक की यात्रा कर रहे हैं. जूनियर ब्वॉयज डबल्स विंबलडन जीतने से पहले वे विदेशों में कई टेनिस मैच जी चुके हैं. उनके पिता को विश्वास है कि उनका बेटा नई ऊचाइंयों को छुएगा और देश का नाम रोशन करता रहेगा.

Advertisement
Advertisement