गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई 17 दिसंबर को दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) में स्टूडेंट्स से मिलने आ रहे हैं.
कॉलेज की टीम तैयारियों में जुट गई है. कॉलेज ने उन्हें स्टूडेंट्स के साथ एक सेशन में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया है. इस सेशन में स्टूडेंट्स उनसे सवाल-जवाब पूछ पाएंगे. इंटरेक्टिव सेशन 17 दिसंबर को दोपहर 2:30 से शाम चार बजे तक चलेगा. इस सेशन का नाम 'आस्क सुंदर' (Ask Sundar) रखा गया है.
सेशन में आने वाले स्टूडेंट्स का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है. गूगल की ओर से उन्हें पास भेजा जाएगा, जिसका बारकोड चेक करने के बाद ही उन्हें एंट्री दी जाएगी.