scorecardresearch
 

आज है खरबों का मालिक,पैसे बचाने के लिए करता था ट्रकों में सफर

जानें एक ऐसे बिजनेसमैन के बारे में जिसने 20 हजार रुपये उधार लेकर शुरू किया था बिजनेस. ट्रकों में करता था सफर. आज है देश के टॉप-10 अमीरों में शामिल...

Advertisement
X
sunil mittal
sunil mittal

Advertisement

भारत के टॉप मोबाइल फोन ऑपरेटर में से एक भारती एयरटेल का नेतृत्व करने वाले सुनिल मित्तल का नाम दुनिया के टॉप अमीरों में गिना जाता है. इनका जन्म आज ही के दिन यानी 23 अक्टूबर,1957 को हुआ था.

एक सामान्य व्यक्ति होने के बावजूद इतने ऊंचे मुकाम पर पहुंचना आसान नहीं था. मित्तल का जन्म एक पंजाबी परिवार में हुआ था. उनके पिता कांग्रेस के नेता थे. उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी. 

पहले छोड़ा घर फिर मांगी भीख, अब बनीं देश की पहली ट्रांसजेंडर जज

जब उधार लेने पड़े पैसे

वह बचपन से ही बिजनेस टायकून बनने की इच्छा रखते थे. बिजनेस करने के लिए मित्तल ने अपने पिता से 20 हजार रुपये उधार लेकर साइकिल पार्ट्स बनाने की यूनिट तैयार की. फिर उसके बाद उन्होंने तीन साल में ही दो और यूनिट तैयार कर ली, जिसमें धागा बनाने और स्टील शीट की यूनिट शामिल है. अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने और पैसे बचाने के लिए वह अपने माल के साथ ही ट्रकों में सफर करते थे. कहा जाता है कि इस दौरान वो एयर टिकट नहीं खरीद पाते थे.

Advertisement

 मिलिए 20 साल की श्रद्धा शशिधर से, मिस यूनिवर्स 2017 में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व

16 से 18 घंटे किया काम

मित्तल ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत की है. वह एक दिन में करीब 16 से 18 घंटों तक काम करते थे और जब वो बाहर जाते थे तो महंगे होटल में नहीं रुकते थे. वह हमेशा से ही कुछ बड़ा करने की चाहत रखते थे. इसलिए साल 1980 में अपना बिजनेस बेचकर लुधियाना से मुंबई आ गए. जहां वो स्टील, प्लास्टिक आदि के ट्रेडर बन गए.

Down syndrome से पीड़ित है ये लड़की, शुरू किया खुद का बिजनेस

उसके बाद उन्हें देश में सुजुकी के पोर्टेबल जनरेटर्स का पहली डीलर बनाया गया. धीरे-धीरे उन्होंने अपने काम में बढ़ोतरी की और 1983 में सरकार ने उन्हें जनरेटर बनाने के लिए लाइसेंस दे दिए, जिसमें दो कंपनियों से कॉन्ट्रेक्ट किया गया.

अमीरों की लिस्ट में शामिल हुआ नाम

फोर्ब्स के अनुसार सुनील मित्तल की कुल सम्पत्ति 9.6 बिलियन डॉलर है. साल 2016 के आंकड़ों के अनुसार भारत के आठवें सबसे अमीर व्यक्ति सुनील मित्तल हैं. जिनकी कुल दौलत 7 अरब डॉलर है.

Advertisement
Advertisement