scorecardresearch
 

'सुपर-30' विश्व के 3 प्रमुख एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स में शामिल

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के एंट्रेंस टेस्ट की तैयारी कराने के लिए चर्चित 'सुपर-30' संस्थान का नाम दुनिया के तीन बेस्ट एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स में शामिल किया गया है.

Advertisement
X
Anand Kumar
Anand Kumar

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के एंट्रेंस टेस्ट की तैयारी कराने के लिए चर्चित 'सुपर-30' संस्थान का नाम दुनिया के तीन बेस्ट एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स में शामिल किया गया है.

Advertisement

जापान के एक मीडिया समूह 'आसाही शिनभून' ने गणितज्ञ आनंद कुमार के सुपर-30 को एजुकेशन के क्षेत्र के तीन प्रतिष्ठित संस्थान में शामिल किया है. इनमें सुपर 30 के अलावा जापान का प्रमुख शिक्षण संस्थान 'जापान एजुकेशनल क्लब' और फ्रांस का एक शिक्षण संस्थान शामिल है.

जापानी मीडिया समूह के मुताबिक, आनंद आर्थिक परेशानियों की वजह से कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में चयन होने के बावजूद उसमें दाखिला नहीं ले पाए थे. इसी बात ने उन्हें गरीब बच्चों के लिए कुछ करने के लिए प्रेरित किया. बाद में उन्होंने समाज के कमजोर तबके के बच्चों के लिए सुपर-30 की स्थापना की.

आनंद ने सुपर-30 की इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा, 'यह संस्थान के बच्चों की मेहनत का नतीजा है, मैं तो केवल उनका मार्गदर्शन करता हूं' उन्होंने इसके लिए जापानी मीडिया संस्थान को धन्यवाद दिया.

Advertisement

आपको बता दें कि सुपर 30 पर विभिन्न चैनल वृत्तचित्र भी बना चुके हैं. मिस जापान और प्रसिद्घ अभिनेत्री नोरिका यूजीवारा भी सुपर-30 का दौरा कर चुकी हैं. वर्ष 2010 में टाइम पत्रिका ने इस संस्थान को 'बेस्ट स्कूल ऑफ एशिया' का दर्जा दिया था.

Advertisement
Advertisement