सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार ने बैंकों से शिक्षा और विशेष तौर पर वंचित तबके के प्रतिभाशाली युवाओं को लोन देने में उदारता बरतने का अनुरोध करते हुए कहा कि आने वाली पीढ़ी में निवेश कभी बर्बाद नहीं होता है.
मलेशिया में बैंकर्स की बैठक में हिस्सा लेते हुए कुमार ने कहा, ‘इन बच्चों की शिक्षा का खर्च उनके माता-पिता नहीं उठा सकते हैं और पढ़ाई करने वालों में ज्यादातर पहली पीढ़ी ही है. इसलिए बैंक उनकी मदद को आगे आ सकते हैं.’
उन्होंने कहा कि संभव है कि कुछ लोन आपको वापस ना मिलें, लेकिन आपको इससे चिंतित नहीं होना चाहिए. आखिरकार भविष्य की पीढ़ी में निवेश कभी बर्बाद नहीं होता.
यह सबसे सुरक्षित दांव है.
सुपर 30 के विद्यार्थियों का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि भारत के प्रतिष्ठित संस्थान आईआईटी में एडमिशन पाने की प्रतिभा होने के बावजूद ये लोग अपनी पढ़ाई के लिए बैंक से मिलने वाले धन पर निर्भर हैं .