सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार ने महाराष्ट्र में निर्धन एवं वंचित वर्गों के छात्रों को शिक्षा मुहैया कराने के तरीकों के बारे में चर्चा करने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से मुलाकात की.
आनंद कुमार ने बताया कि फडणवीस ने सुपर 30 के प्रयासों की सराहना की और जरूरतमंद बच्चों के लिए इसी तरह की पहल करने की इच्छा जाहिर की. फडणवीस ने कुमार के साथ मुलाकात के दौरान बताया कि उनकी पहल गरीबों को मुख्यधारा से जोड़ने का एक बड़ा तरीका है और अगर वह महाराष्ट्र में सुपर 30 का विस्तार करने की योजना बनाते हैं तो सरकार इस संबंध में हरसंभव मदद करेगी.
आनंद कुमार ने कहा कि मुलाकात अच्छी थी और शिक्षा पर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि मैं देखूंगा कि मैं कैसे मदद कर सकता हूं. गरीब और प्रतिभावान छात्र जहां भी हों, मैं उनकी मदद के लिए हमेशा तैयार हूं, केवल सही मौका मिलने भर की देर है.
पटना के सुपर 30 ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों के लिए क्वालिफाई हो चुके 300 से अधिक छात्रों को प्रशिक्षण दिया है. कुमार ने यह पहल वर्ष 2002 में शुरू की थी. इस कार्यक्रम के तहत अत्यंत निर्धन परिवारों के 30 छात्रों को मुफ्त में प्रशिक्षण दिया जाता है ताकि वे जेडईई के माध्यम से आईआईटी में प्रवेश ले सकें. अमेरिका की टाइम पत्रिका ने इसे बेस्ट ऑफ एशिया - 2010 में शामिल किया था.
इनपुट: भाषा