scorecardresearch
 

महाराष्ट्र के बच्‍चों को पढ़ाएंगे सुपर 30 के संस्थापक आनंद

सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार ने महाराष्ट्र में निर्धन एवं वंचित वर्गों के छात्रों को शिक्षा मुहैया कराने के तरीकों के बारे में चर्चा करने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से मुलाकात की.

Advertisement
X
Mathematician Anand Kumar- Devendra Fadnavis
Mathematician Anand Kumar- Devendra Fadnavis

सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार ने महाराष्ट्र में निर्धन एवं वंचित वर्गों के छात्रों को शिक्षा मुहैया कराने के तरीकों के बारे में चर्चा करने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से मुलाकात की.

Advertisement

आनंद कुमार ने बताया कि फडणवीस ने सुपर 30 के प्रयासों की सराहना की और जरूरतमंद बच्चों के लिए इसी तरह की पहल करने की इच्छा जाहिर की. फडणवीस ने कुमार के साथ मुलाकात के दौरान बताया कि उनकी पहल गरीबों को मुख्यधारा से जोड़ने का एक बड़ा तरीका है और अगर वह महाराष्ट्र में सुपर 30 का विस्तार करने की योजना बनाते हैं तो सरकार इस संबंध में हरसंभव मदद करेगी.

आनंद कुमार ने कहा कि मुलाकात अच्छी थी और शिक्षा पर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि  मैं देखूंगा कि मैं कैसे मदद कर सकता हूं. गरीब और प्रतिभावान छात्र जहां भी हों, मैं उनकी मदद के लिए हमेशा तैयार हूं, केवल सही मौका मिलने भर की देर है.

पटना के सुपर 30 ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों के लिए क्वालिफाई हो चुके 300 से अधिक छात्रों को प्रशिक्षण दिया है. कुमार ने यह पहल वर्ष 2002 में शुरू की थी. इस कार्यक्रम के तहत अत्यंत निर्धन परिवारों के 30 छात्रों को मुफ्त में प्रशिक्षण दिया जाता है ताकि वे जेडईई के माध्यम से आईआईटी में प्रवेश ले सकें. अमेरिका की टाइम पत्रिका ने इसे बेस्ट ऑफ एशिया - 2010 में शामिल किया था.

Advertisement

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement