बिहार सुपर 30 फ्री कोचिंग सेंटर के 30 में से 25 स्टूडेंट्स को IIT-JEE एडवांस्ड परीक्षा में सफलता मिली है. कोचिंग के डायरेक्टर आनंद कुमार ने इसकी जानकारी अपने फेसबुक पेज पर दी है.
इन स्टूडेंट्स में से कोई टैक्सी ड्राइवर, कोई किसान तो कोई मजदूर का बेटा है. आनंद कुमार ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है, 'कुछ ख्वाब देखते-देखते ही हकीकत में बदल जाते हैं. IIT-JEE में इस बार सुपर 30 के बच्चों के चयन का सपना जैसे अभी मेरे पलकों पर ठहरा था, और परिणाम ने एक बार फिर मेरे जिद को जीने की वजह दे दी. उलझन भरे बेतुके सवालों के पूछे जाने के बावजूद इस बार भी मेरे सुपर 30 के कुल बच्चों में से 25 बच्चों ने सफलता के झंडे गाड़ दिये हैं.'
उन्होंने आगे लिखा है, 'एक स्टूडेंट अभिषेक गुप्ता का चयन पहले ही टोक्यो यूनिवर्सिटी के लिए हो चुका था और उसने आईआईटी के फाइनल राउंड के परीक्षा देने से बेहतर जापानी भाषा सीखने पर ध्यान देना उचित समझा .अभिषेक के जाने बाद, पिछले साल सुपर 30 का एक स्टूडेंट सुजीत कुमार जिसके पिताजी बोरा ढोने का काम करते हैं, थोड़े से नंबर की कमी के चलते आईआईटी नहीं जा पाया था इस साल उसे हमलोगों ने दुबारा सुपर 30 में शामिल किया और आज वह भी सफल हुआ है.'
स्टूडेंट्स को सफल होने की बधाई देते हुए उन्होंने लिखा है 'यह जीत न सिर्फ उन सफल बच्चों की है, बल्कि उन तमाम आशाओं की जीत है जिसने इस एक दिन को जीने के लिए ना जाने कितनी कुर्बानियां दी है. आज जब ऐसे बच्चों के घरों में उम्मीद का एक छोटे सा चिराग जलते देखता हूँ, जिनका परिवार बहुत अरसे से अंधेरे में जिंदगी जीने को मजबूर है, तब दिल को सकून मिलता है. मुझे उम्मीद है कि मेरे सफल हुए बच्चे भविष्य में सफलता की सीढ़ियां ऐसे ही चढ़ते रहेंगे.'
आनंद ने सुपर थर्टी के विस्तार की संभावना भी जताते हुए लिखा है, 'अगर आप लोगों की शुभकामनाएं और आशीर्वाद साथ रहा तब आने वाले भविष्य में सुपर 30 को जल्दी ही विस्तारित करूंगा'. रिजल्ट की घोषणा के बाद आनंद के घर के बाहर स्टूडेंट्स की भीड़ जमा हो गई थी.