scorecardresearch
 

MP: स्कूलों में सूर्य नमस्कार अनिवार्य

मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों के पाठ्यक्रम में सूर्य नमस्कार को अहम हिस्सा बनाया जाएगा. यहां हर शनिवार को सूर्य नमस्कार करना अनिवार्य होगा.

Advertisement
X
School Children
School Children

Advertisement

मध्य प्रदेश में सूर्य नमस्कार को अब पढ़ाई का अहम हिस्सा बनाया जाएगा. राज्य के स्कूल व उच्च शिक्षा मंत्री दीपक जोशी के अनुसार स्कूलों में हर शनिवार को सूर्य नमस्कार किया जाएगा.

दीपक जोशी ने इसकी घोषणा राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर किया. उन्होंने कहा कि हमारे स्कूलों में हर शनिवार को बाल सभा आयोजित की जाती है, हम इसमें सूर्य नमस्कार भी शामिल करेंगे क्योंकि इसमें कुल 12 योग क्रिया शामिल होती है.

प्राइवेट स्कूलों के लिए सूर्य नमस्कार अनिवार्य होगा या नहीं, इस बारे में उनका कहना था कि सूर्य नमस्कार और योग हमेशा वैकल्पिक रहा है लेकिन हम चाहते हैं कि प्राइवेट स्कूल भी इसे अपनाएं.

2007 में बीजेपी सरकार ने सरकारी स्कूलों में सूर्य नमस्कार, मंत्रोच्चारण और प्राणायाम को अनिवार्य बना दिया था. जब विपक्षी पार्टियों ने इस पहल को शिक्षा का भगवाकरण बताया तो इसकी अनिवार्यता खत्म हो गई थी.

Advertisement
Advertisement