हमारी पूरी जनरेशन सुष्मिता सेन और ऐश्वर्या राय को देखते हुए बड़ा हुई है. सुष्मिता सेन जहां मिस यूनिवर्स बनीं वहीं ऐश्वर्या राय को मिस वर्ल्ड चुना गया. दोनों ने उसके बाद फिल्मों की ओर रुख किया और भारत के सिनेमाई दर्शकों को अभिभूत किया. हमारे देश की पहली मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन का जन्म साल 1975 में 19 नवंबर को ही हुआ था. हैप्पी वाला बर्थडे सुष्मिता...
1. जब सुष्मिता को मिस यूनिवर्स के खिताब से नवाजा गया. उस वक्त वह सिर्फ 19 साल की थीं.
2. सुष्मिता से पहले साल 1966 में रीता फारिया ने मिस वर्ल्ड अपने नाम किया था.
3. मिस यूनिवर्स की यह प्रतियोगिता फिलिपींस के मनीला में आयोजित हुई थी.
4. उनके पिता इंडियन एयर फोर्स में विंग कंमांडर तक रहे. पिता के सेना में होने का असर उनकी जिंदगी पर साफ-साफ दिखता है.
5. उनसे प्रतियोगिता के दौरान एक सवाल पूछा गया कि अगर उनके पास पैसा और वक्त हुआ तो वह क्या करना चाहेंगी?
उनका जवाब था- मेरे हिसाब से एडवेंचर वो है जो आप भीतर से महसूस करते हैं और मुझे बच्चों के साथ बहुत अच्छा लगता है. मौका लगा तो मैं उनके साथ वक्त गुजारना चाहूंगी.