सरकार का जुलाई तक स्कूलों में 4.19 लाख शौचालयों को बनाने का लक्ष्य पूरा होता नजर नहीं आ रहा है. सरकार अभी तक 1.21 लाख शौचालय ही बना पाई है.
आपको बता दें कि इस साल स्वतंत्रता दिवस तक देश के सभी स्कूलों में शौचालय सुनिश्चित करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 4.19 लाख शौचालयों बनाने का वादा किया था. सरकार ने लक्ष्य हासिल करने के लिए एड़ी चोटी का दम लगा दिया है.
मोदी ने पिछले कहा था कि अगले साल जब हम यहां खड़े हों तो हर स्कूल में लड़के और लड़कियों के लिए शौचालय हों.
शिक्षा सचिव वृंदा स्वरूप ने कहा कि स्वच्छ विद्यालय योजना के तहत 4 .19 लाख शौचालय बनाना लक्ष्य है लेकिन अब तक केवल 1.21लाख शौचालय बन पाए हैं और दो लाख शौचालय पूरे होने के करीब हैं.
-इनपुट भाषा