scorecardresearch
 

HRD ने जारी की स्‍वच्‍छता रैंकिंग 2017, सोनीपत की ये यूनिवर्सिटी पहले स्‍थान पर

शिक्षा मंत्रालय ने पहली बार देश के 174 शिक्षण संस्थानों की स्वच्छता रैंकिंग जारी कर दी है.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

Advertisement

शिक्षा मंत्रालय ने पहली बार देश के 174 शिक्षण संस्थानों की स्वच्छता रैंकिंग जारी कर दी है. आप भी जानें किसे मिला कौन सा स्‍थान

स्वच्छता रैंकिंग 2017- उच्च शिक्षा संस्थाएं

यूनिवर्सिटी कैटेगरी में -

प्रथम स्थान- ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सटी, सोनीपत  

दूसरा स्थान- मनिपाल यूनीवर्सिटी, जयपुर

तीसरा स्थान- चितकारा यूनीवर्सिटी, कालू झंडा, सोलन

कॉलेज कैटेगरी-

पहला स्‍थान- कोंगु ऑर्ट्स एंड साइंस कॉलेज, तमिलनाडु

दूसरा स्‍थान- विद्या प्रतिष्‍ठान ऑर्ट्स, कॉमर्स एंड साइंस कॉलेज

टेक्निकल कॉलेज कैटेगरी-

पहला स्‍थान- अमृता विश्‍व विद्यापीठम, कोंयबटूर, तमिलनाडु   

दूसरा स्‍थान- कोनेरू लक्ष्‍मैया एजुकेशन फाउंडेशन, गुंटुर

सरकारी संस्थान की कैटेगरी-

पहला स्‍थान- जीबी पंत यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रिकल्‍चर एंड यूनिवर्सिटी, पंतनगर

दूसरा स्‍थान- मदुरई कामराज यूनिवर्सिटी, मदुरई

तीसरा स्‍थान- अलागप्‍पा यूनिवर्सिटी, अलागप्‍पा नगर, तमिलनाडु

Advertisement
Advertisement