गाजियाबाद में स्वाइन फ्लू का सीधा असर अब स्टूडेंट्स की पढ़ाई पर भी पड़ रहा है. स्वाइन फ्लू के प्रकोप को देखते हुए कुछ इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों को आठ मार्च तक बंद कर दिया गया है.
आपको बता दें कि बढ़ते स्वाइन फ्लू को देखते हुए स्टूडेंट्स ने कॉलेज बंद करने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया था. केआईईटी इंस्टीट्यूट के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मनोज गोयल ने कहा कि मैनेजमेंट के स्टूडेंट्स को मास्क दिए हैं और होम्योपैथिक दवाई की एहतियातन खुराक भी दी गई है. लेकिन स्टूडेंट्स की मांग को देखते हुए कॉलेज आठ मार्च तक बंद कर दिया गया है. इसमें होली की छुट्टी भी हैं.
जिला मजिस्ट्रेट कृष्णा करणेश ने कहा कि प्रशासन सभी कॉलेज मैनेजमेंट के आठ मार्च तक इंस्टीट्यूट्स बंद करने के फैसले की सराहना करता है. इससे स्वाइन फ्लू का प्रकोप और इसकी दहशत कम होगी.
इनपुट भाषा से