scorecardresearch
 

SIMSREE में दो साल का फुल टाइम एमबीए कोर्स

महाराष्ट्र सरकार द्वारा सन् 1983 में SIMSREE की स्थापना की गई थी. यह संस्थान मास्टर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (एमएमएस) में डिग्री कोर्स कराता है, जो मुंबई विश्वविद्यालय से संबद्ध है. यह कोर्स AICTE द्वारा मान्यता प्राप्त है.

Advertisement
X
SIMSREE
SIMSREE

कॉलेज का नाम: सिडेनहैम इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, रिसर्च एंड ऑन्तर्प्रेन्योशिप एजुकेशन, मुंबई
(Sydenham Institute of Management Studies, Research and Entrepreneurship Education (SIMSREE), Mumbai)

कॉलेज का विवरण:
महाराष्ट्र सरकार द्वारा सन् 1983 में SIMSREE की स्थापना की गई थी. यह संस्थान मास्टर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (एमएमएस) में डिग्री कोर्स कराता है, जो मुंबई विश्वविद्यालय से संबद्ध है. यह कोर्स AICTE द्वारा मान्यता प्राप्त है. संस्थान एमएमएस के साथ साथ मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा भी कराता है.

फैसिलिटी: SIMSREE में स्टूडेंट्स को मिलने वाली सुविधाएं इस प्रकार है:-
लाइब्रेरी
कैंटीन
ट्रांसपोर्ट
हॉस्टल
स्पोर्ट्स ग्राउंड
प्लेसमेंट
बैंक, एटीएम

संपर्क: बी- रोड, चर्च गेट, मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400 020
ईमेल: sydenham_institute@yahoo.com
वेबसाइट: www.simsree.org  
फोन न: 022-22021862, 22855596

SIMSREE में निम्नलिखित फुल टाइम एमबीए कोर्स कराए जाते हैं:

कोर्स का नाम: मास्टर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज
(Masters of Management Studies)
कोर्स का विवरण: यह एक फुल टाइम कोर्स है. जो 1983 से मुंबई विश्वविद्यालय से संबद्ध है. कोर्स को AICTE द्वारा मान्यता प्राप्त है.
अवधि: दो साल
योग्‍यता: एडमिशन के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री जरूरी है.
एडमिशन प्रक्रिया: MAT/ATMA/MH-CET क्वालिफाई स्टूडेंट्स ही इस कोर्स में आवेदन कर सकते है.
सीट: 60

Advertisement
Advertisement