scorecardresearch
 

सिम्बायोसिस इंस्‍टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट में दो साल का फुल टाइम एमबीए कोर्स

SIBM की स्थापना सन् 1978 में की गई थी. यह नेशनल असेस्मेंट एंड एक्रीडिटेशन काउंसिल (NAAC) द्वारा मान्यता प्राप्त "A" ग्रेड बिजनेस स्कूल है. यह बी-स्कूल पुणे विश्वविद्यालय से एफिलिएटिड है.

Advertisement
X
Symbiosis Institute of Business Management, Pune
Symbiosis Institute of Business Management, Pune

कॉलेज का नाम: सिम्‍बायोसिस इंस्‍टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट(SIBM), पुणे

कॉलेज का विवरण: SIBM की स्थापना सन् 1978 में की गई थी. यह नेशनल असेस्मेंट एंड एक्रीडिटेशन काउंसिल (NAAC) द्वारा मान्यता प्राप्त "A" ग्रेड बिजनेस स्कूल है.  इंडिया टूडे मैग्जीन और नीलसन के सर्वे 2013 में इस कॉलेज को बेस्ट बी-स्कूलों में चौथा स्थान दिया गया था. यह बी-स्कूल पुणे यूनिवर्सिटी से एफिलिएटिड है.

फैसिलिटी: सिम्‍बायोसिस इंस्‍टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, पुणे में स्टूडेंट्स को मिलने वाली सुविधाएं इस प्रकार है:-
लाइब्रेरी
लैब
क्लासरूम
कंप्यूटर
वाई-फाई
कैंटीन
हॉस्टल
हेल्थ केयर
स्पोर्ट्स

संपर्क:
सिम्‍बायोसिस नॉलेज विलेज, ग्राम, लवाले वाया सुस रोड, ताल: मुल्‍श, पुणे, महाराष्ट्र, भारत- 412115
फोन नं: 020 - 39116000
ईमेल आईडी: admissions@sibm.edu
वेबसाइट: www.sibm.edu

एसआईबीएम (SIBM) में  फुल टाइम एमबीए से संबंधित निम्‍नलिखित कोर्स कराए जाते हैं:

कोर्स का नाम: मास्टर इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन
कोर्स का विवरण: यह एक फुल टाइम कोर्स है. इस कोर्स के तहत फाइनेंस, ह्यूमन रिसोर्स, मार्केटिंग और ऑपरेशन मैनेजमेंट में स्पेशलाइजेशन कराया जाता है.
अवधि: 2 साल
योग्‍यता: जनरल कैटगरी के स्‍टूडेंट्स के लिए 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन और अनुसूचित जाति (SC) तथा अनुसूचित जनजाति (ST) के स्टूडेंट्स के लिए ग्रेजुएशन में 45 फीसदी अंक जरूरी हैं.
एडमिशन प्रक्रिया: SNAP क्‍वालीफाई स्टूडेंट्स ही एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते है.
फीस: 7,00,000
सीट: 180

प्लेसमेंट: इस कॉलेज में कई बड़ी-बड़ी कंपनियां प्‍लेसमेंट के लिए आती हैं:
एक्सेंचर सर्विस (Accenture Services)
एक्टिस टेक्नोलॉजीज़ (Actis Technologies)
एग्रो टेक फूड्स (Agro Tech Foods)
एयरसेल (Aircel)
एक्जो नोबल इंडिया (AkzoNobel India)
एओन हेविट (Aon Hewitt)
मित्तल इंडिया (Mittal India)
एशियन पेंट्स (Asian Paints)
एवलॉन कंसल्‍टिंग (Avalon Consulting)
अवीवा लाइफ इंश्योरेंस (Aviva Life Insurance)

Advertisement
Advertisement