किसी भाषा पर हमारी पकड़ तभी मजबूत होती है, जब हम स्थितियों के हिसाब से शब्दों का इस्तेमाल करना जानते हैं. इंग्लिश भाषा शब्दों के मामले में काफी धनी है, यहां एक्सप्रेशन और रिएक्शन के हिसाब से शब्द बदल जाते हैं. जानिए ऐसे ही एक शब्द Fight के synonyms के बारे में जिसका इस्तेमाल स्थितियों के मुताबिक बदल जाता है.
Altercation: एक-दूसरे से भिन्न मत रखने वाले जब किसी बात को सही साबित करने के लिए तर्क देते हैं तो इसी बीच वे चिल्लाने भी लगते हैं. उनके बीच काफी नोक-झोंक भी होने लगती है. इस स्थिति को बताने के लिए altercation शब्द का प्रयोग किया जाता है.
Argument: किसी बात पर सहमति या असहमति जताने के लिए कारण या तथ्य पेश करके अपने विचार प्रकट करने की स्थिति को Argument कहा जाता है.
Battle: हथियारों से लैस होकर होने वाली लड़ाई के लिए Battle शब्द का इस्तेमाल किया जाता है. वहीं, बहुत कड़ी प्रतियोगिता दिखाने के लिए भी इस शब्द का इस्तेमाल किया जाता है, खासतौर पर तब, जब दो दिग्गज जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हों.
Brawl: असहमति जताने के लिए शोर-गुल करना और उसके साथ ही हिंसक हो जाने पर Brawl शब्द का इस्तेमाल होता है.
Clash: दो गुटों के बीच में हिंसा भड़क जाने को Clash कहा जाता है. वहीं, इसका इस्तेमाल दो चीजों के एक साथ टकरा जाने पर भी किया जाता है.
Conflict: गंभीर असहमति और लड़ाई जो लंबे समय से चलती आ रही हो, उसके लिए Conflict शब्द का प्रयोग किया जाता है.
Disagreement: जहां पर हम किसी के विचारों को मंजूरी नहीं देते हैं, यानी उससे असहमत हो जाते हैं तो इसे Disagreement कहा जाता है.
Feud: लंबे समय से चली आ रही दुश्मनी के लिए Feud शब्द का प्रयोग किया जाता है. इसे ज्यादातर दो वंशों की लड़ाई से संबंधित किया जाता है.
Quarrel: किसी बात पर असहमत होकर गुस्सा हो जाने के लिए Quarrel शब्द का इस्तेमाल किया जाता है. जब किसी बात पर दोस्ताना संबंध स्थाई या अस्थाई रूप से टूट जाए तो इसको बताने के लिए भी Quarrel शब्द का उपयोग करते हैं.
Scuffle: अचानक बहुत ही कम समय के लिए किसी बात पर लड़ाई, मार-पीट को Scuffle कहते हैं.