scorecardresearch
 

ताइवानी छात्रों ने किया जामिया विश्वविद्यालय का दौरा

ताइवान की कई यूनिवर्सिटीज के छात्रों ने जामिया मिलिया विश्वविद्यालय का दौरा किया. ताइवानी छात्रों ने भारतीय छात्रों से बातचीत की तथा भारतीय संस्कृति के बारे में जानकारी हासिल की.

Advertisement
X
जामिय इस्लामिया यूनिवर्सिटी
जामिय इस्लामिया यूनिवर्सिटी

ताइवान की कई यूनिवर्सिटीज के छात्रों ने जामिया मिलिया विश्वविद्यालय का दौरा किया. ताइवानी छात्रों ने भारतीय छात्रों से बातचीत की तथा भारतीय संस्कृति के बारे में जानकारी हासिल की.

Advertisement

चार अधिकारियों और 16 छात्रों का एक दल यूथ एंबेस्डर डेलिगेशन 2014 का हिस्सा है. ताइपे आर्थिक व सांस्कृतिक केंद्र के प्रतिनिधि चुंग क्वांग ने कहा,'2009 से द इंटरनेशनल यूथ एंबेस्डर एक्सचेंज प्रोग्राम चल रहा है जो ताइवानी युवाओं को अंतर्राष्ट्रीय मामलों में हिस्सा लेने की अनुमति देता है.

उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम दुनिया में ताइवान की संस्कृति और भूमिका के बारे में अंतर्राष्ट्रीय जागरूकता को बढ़ाने के लिए भी है.' दल के एक छात्र यिंग हार्न लियान ने कहा,'इस कार्यक्रम के तहत यहां दौरे पर आने से मैंने कई दोस्त बनाए हैं. यहां के छात्र काफी सहयोगी हैं और हमने उनसे यहां की संस्कृति के बारे में काफी कुछ सीखा.'

Advertisement
Advertisement