उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने राज्य के कॉलेजों में 163 नए कोर्स शुरू करने का प्रस्ताव रखा है.
मुख्यमंत्री जयललिता राज्य में शिक्षा को तेजी से बढ़ावा देना चाहती हैं. राज्य में यूजी और पीजी कोर्स के अलावा 62 एमफिल और 52 पीएचडी कोर्स को शुरू करने का प्रस्ताव है.
जयललिता ने यह जानकारी तमिलनाडु विधानसभा में दी. जयललिता ने बताया कि 2011 में उनकी सरकार आने के बाद राज्य के कॉलेजों में 797 नए कोर्स शुरू किए जा चुके है. इन कोर्सों ने छात्रों को आकर्षित करने का काम किया है.
जयललिता ने कॉलेजों में खाली पड़े टीचरों की भर्ती के लिए भी प्रस्ताव रखा. उन्होंने कहा कि शिक्षक भर्ती बोर्ड की सहायता से आने वाले समय में 1100 टीचरों की भर्ती की जाएगी.