scorecardresearch
 

'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' झांकी का नेतृत्व करने वाली तान्या को मिलेगा इंदिरा गांधी अवॉर्ड

गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान के तहत पहली बार गणतंत्र दिवस की परेड में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से निकाली गयी झांकी का नेतृत्व करने वाली तान्या सांगवान को 19 नवंबर को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी इंदिरा गांधी अवार्ड से सम्मानित करेंगे.

Advertisement
X
'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' झांकी का नेतृत्व करतीं तान्या
'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' झांकी का नेतृत्व करतीं तान्या

गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान के तहत पहली बार गणतंत्र दिवस की परेड में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से निकाली गयी झांकी का नेतृत्व करने वाली तान्या सांगवान को 19 नवंबर को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी इंदिरा गांधी अवार्ड से सम्मानित करेंगे.

Advertisement

कौन है तान्या सांगवान
यूपी के अमरोहा जिले के छोटे से गांव, दौराला के रहने वाले चौधरी हरवीर सिंह सांगवान की बेटी तान्या हरियाणा के सोनीपत में बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा है. एनएसएस की तरफ से चयनित होकर तान्या वर्ष 2014 व 2015 में गणतंत्र दिवस की परेड में हिस्सा लेकर राजपथ पर सलामी दे चुकी हैं.

बता दें कि इस साल गणतंत्र दिवस की परेड में मुख्य अतिथि के रूप में भारत आए अमेरिका के राष्ट्रपति ओबामा और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सलामी देने वाली तान्या उत्तर प्रदेश से अकेली लड़की थीं. इस परेड में तान्या ने महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' की झांकी का नेतृत्व किया था.

19 नवंबर को राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित
तान्या को भारत के राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की ओर से 19 नवंबर को इंदिरा गांधी अवॉर्ड मिलने जा रहा है जिसे लेकर तान्या के घर में खुशी का माहौल है. तान्या के परिजनों का कहना है कि उसकी इस उपलब्ध‍ि से उनका सर ऊंचा उठ गया है. उसकी दादी ने बताया कि उनके जमाने में लड़कियां पढ़ती नहीं थीं लेकिन अब उनको इस बात की खुशी है कि वे न सिर्फ पढ़ रही हैं, बल्क‍ि लड़कों से आगे भी निकल रही हैं.
वहीं तान्या का कहना है कि इस सम्मान को मिलने की बात से उसकी खूब हौसलाफजाई हुई है और वह देश के लिए आगे बहुत कुछ करना चाहती है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement