scorecardresearch
 

लड़कियों के लिए स्‍कूलों में 860 टॉयलेट बनावाएगी टीसीएस

सॉफ्टवेयर निर्माता कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने 1,100 स्कूलों में लड़कियों के लिए टॉयलेट सुविधाओं को बनवाने का कार्य मार्च के अंत तक शुरू करने की घोषणा की है.

Advertisement
X

सॉफ्टवेयर निर्माता कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने 1,100 स्कूलों में लड़कियों के लिए टॉयलेट सुविधाओं को बनवाने का काम मार्च के आखिर तक शुरू करने की घोषणा की है.

Advertisement

पहले चरण में वह आंध्र प्रदेश के पांच जिलों, तेलंगाना के आठ जिलों और बिहार के दो जिलों में स्थित 860 स्कूलों में टॉयलेट बनवाएगी. साथ ही टीसीएस कंपनी प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण के लिए 100 करोड़ रुपये देगी.

कंपनी ने कहा है कि टॉयलेट के रखरखाव के लिए कंपनी ने गैर सरकारी संगठनों से करार किया है और उपभोक्ता देखभाल कंपनियों के साथ अगले दौर की वार्ता जारी है ताकि हाथ धोने के उत्पाद, व्यक्तिगत स्वच्छता के लिए सैनिटरी नैपकिन और शौचालयों की सफाई के उत्पाद उपलब्ध हो सकें.

भारती एयरटेल, वेदांता और लार्सन एंड टुब्रो जैसी कंपनियों में टीसीएस पहली ऐसी कंपनी है जिसने स्वच्छ भारत अभियान के तहत संसाधन उपलब्ध कराए हैं. हाल ही में टीसीएस ने मुंबई में ईसीजीसी डुन एंड ब्रैडस्ट्रीट एक्सपोर्ट परफोर्मेस पुरस्कार जीता है.

Advertisement
Advertisement