देश की सबसे बड़ी आईटी सर्विस फर्म टीसीएस ने 35 हजार लोगों को कैंपस सेलेक्शन के तहत 2016 में नौकरी देने की घोषणा की है. इसके पहले भी कंपनी ने 25 हजार लोगों को रोजगार देने की घोषणा करने के साथ उस पर अमल किया था.
सभी भर्तियां टेक्नॉलजी संस्थान से शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों को प्रमुख तौर पर दी जाएगी. सैलरी की बात करें तो टीसीएस ने पिछले साल की तरह ही इस बार भी बेहतरीन पैकेज देने की घोषणा की है.
कंपनी के सीईओ एन चंद्रशेखरन ने कहा है कि मेधावी प्रतिभाओं को मौके देना हमारा लक्ष्य है, लिहाजा हम पूरी कोशिश करेंगे कि अगले साल की तरह इस बार भी हम रोजगार के अवसर प्रदान कर सकें.