scorecardresearch
 

35 हजार नौकरियां देगा टीसीएस

देश की सबसे बड़ी आईटी सर्विस फर्म टीसीएस ने 35 हजार लोगों को कैंपस सेलेक्‍शन के तहत 2016 में नौकरी देने की घोषणा की है.

Advertisement
X
tcs
tcs

देश की सबसे बड़ी आईटी सर्विस फर्म टीसीएस ने 35 हजार लोगों को कैंपस सेलेक्‍शन के तहत 2016 में नौकरी देने की घोषणा की है. इसके पहले भी कंपनी ने 25 हजार लोगों को रोजगार देने की घोषणा करने के साथ उस पर अमल किया था.

Advertisement

सभी भर्तियां टेक्‍नॉलजी संस्‍थान से शिक्षा प्राप्‍त कर रहे छात्रों को प्रमुख तौर पर दी जाएगी. सैलरी की बात करें तो टीसीएस ने पिछले साल की तरह ही इस बार भी बेहतरीन पैकेज देने की घोषणा की है.

कंपनी के सीईओ एन चंद्रशेखरन ने कहा है कि मेधावी प्रतिभाओं को मौके देना हमारा लक्ष्‍य है, लिहाजा हम पूरी कोशिश करेंगे कि अगले साल की तरह इस बार भी हम रोजगार के अवसर प्रदान कर सकें.

Advertisement
Advertisement