शिक्षा में बदली गई कई नीतियों के खिलाफ शिक्षकों ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. ये शिक्षक मुख्य रूप से विश्वविद्यालयों में लागू होने वाले चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) का विरोध कर रहे थे.
ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ यूनिवर्सिटी एंड कॉलेज टीचर एसोसिएशन के बैनर तले सेंट्रल और स्टेट विश्वविद्यालय के ये शिक्षक लगातार कई महीनों से सीबीसीएस का विरोध कर रहे हैं. इस एसोसिएशन में दिल्ली यूनिवर्सिटी के शिक्षक भी शामिल थे. इन शिक्षकों का कहना है कि सरकार बिना तैयारी और बातचीत किए हुए क्रेडिट सिस्टम को लागू कर शिक्षा की बुनियादी व्यवस्था का खिलवाड़ कर रही है.
इन शिक्षकों ने यूजीसी एक मेमोरेंडम भी सौंपा है. इन शिक्षकों की यह भी मांग है कि कॉन्ट्रैक्ट और गेस्ट टीचर्स को स्थायी नियुक्ति मिले और विश्वविद्यालयों में खाली पड़े पदों पर जल्द भर्ती प्रक्रिया चलाई जाए. शिक्षकों के मुताबिक अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वे 21 अगस्त को जंतर-मंतर पर भूख हड़ताल करेंगे.