scorecardresearch
 

CBCS को लेकर UGC ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन

शिक्षा में बदली गई कई  नीतियों के खिलाफ  शिक्षकों ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.

Advertisement
X
UGC Building
UGC Building

शिक्षा में बदली गई कई  नीतियों के खिलाफ  शिक्षकों ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.  ये शिक्षक मुख्य रूप से विश्वविद्यालयों में लागू होने वाले चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) का विरोध कर रहे थे.

Advertisement

ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ यूनिवर्सिटी एंड कॉलेज टीचर एसोसिएशन के बैनर तले सेंट्रल और स्टेट विश्वविद्यालय के ये शिक्षक लगातार कई महीनों से सीबीसीएस का विरोध कर रहे हैं. इस एसोसिएशन में दिल्ली यूनिवर्सिटी के शिक्षक भी शामिल थे. इन शिक्षकों का कहना है कि सरकार बिना तैयारी और बातचीत किए हुए क्रेडिट सिस्टम को लागू कर शिक्षा की बुनियादी व्यवस्था का खिलवाड़ कर रही है.

इन शिक्षकों ने यूजीसी एक मेमोरेंडम भी सौंपा है. इन शिक्षकों की यह भी मांग है कि कॉन्ट्रैक्ट और गेस्ट टीचर्स को स्थायी नियुक्ति मिले और विश्वविद्यालयों में खाली पड़े पदों पर जल्द भर्ती प्रक्रिया चलाई जाए. शिक्षकों के मुताबिक अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वे 21 अगस्त को जंतर-मंतर पर भूख हड़ताल करेंगे.

Advertisement
Advertisement