जो शिक्षक बीटेक और एमसीए की पढ़ाई करने के बाद जो बीटीसी और बीएड कर सरकारी स्कूलों में शिक्षक पद पर तैनात हैं, वह बेसिक शिक्षा विभाग के लिए मोबाइल ऐप तैयार करेंगे. वहीं NCERT ने मोबाइल ऐप तैयार करने के लिए 25 शिक्षकों की एक टीम तैयार की है, जहां मोबाइल ऐप तैयार करने के लिए सभी शिक्षकों को ट्रेनिंग देने का काम भी शुरू कर दिया गया है.
इन 70 चेहरों को देश हमेशा रखेगा याद
शिक्षक बता सकेंगे अपनी समस्या
इस मोबाइल ऐप को तैयार करने का मकसद है एजुकेशन सिस्टम को बेहतर बनाना. जहां इस ऐप में पढ़ाने के तरीके होंगे, वहीं शिक्षक अपनी समस्याओं को भी ऐप के माध्यम से रख सकेंगे.
90 दिन की होगी ट्रेनिंग
रिपोर्ट के अनुसार, शिक्षकों को 90 दिनों की ट्रेनिंग दी जाएगी. बता दें NCERT में इसी महीने बंगलुरू से आए विशेषज्ञ शिक्षकों को 30 घंटे की ट्रेनिंग दे चुकें हैं. सर्व शिक्षा अभियान के संयुक्त निदेशक जय कुमार सिंह ने बताया कि ऐप के लिए सूचना और प्रौद्योगिकी विषय के तहत मॉड्यूल तैयार किया जा रहा है.
पहले छोड़ा घर फिर मांगी भीख, अब बनीं देश की पहली ट्रांसजेंडर जज
उन्होंने बताया कि मोबाइल ऐप डाउनलोड कर शिक्षण सामग्रियों को डाउनलोड कर सकते हैं. वहीं समय-समय पर पढ़ाने के तरीकों में होने वाले बदलावों को भी वह ऐप के माध्यम से सीख सकते हैं. बता दें, इससे पहले एससीईआरटी ई बुक्स तैयार कर चुका है.
13 साल में पास की 12वीं, 8 भाषाओं में बात करती है जाह्नवी
इसके अलावा यदि किसी शिक्षक की शिकायत, समस्या और सुझाव हों तो भी ऐप के माध्यम से विभाग को दे सकता है. ऐप तैयार करने के लिए कई शिक्षकों के सुझाव मांगे गए थे. उनकी मांग के अनुसार ही इसे तैयार किया जाएगा.