scorecardresearch
 

तेलंगाना बोर्ड का आया रिजल्ट, लड़कियों ने बाजी मारी

तेलंगाना बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया गया है और इस साल लड़कियों ने बाजी मार ली है. जानिये कितने फीसदी लड़के और कितनी लड़कियां हुईं पास...

Advertisement
X
represtational photo for telangana intermediate examination result
represtational photo for telangana intermediate examination result

Advertisement

तेलंगाना बोर्ड ने रिजल्ट डिक्लेयर कर दिए हैं. लड़कों के मुकाबले तेलंगाना की लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए बाजी मार ली है.

तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन ने इंटरमीडिएट एग्जाम्स के पहले और दूसरे साल का रिजल्ट एक साथ जारी किया है.

बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार परीक्षा में शामिल होने वाले 4,56,675 छात्रों में 62.01 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. यानी कि 2,43,503 छात्रों को परीक्षा में सफलता मिली है.

प्राइवेट स्कूल फेवरेट, 1.3 करोड़ गिरा सरकारी स्कूलों में दाखिला

पास होने वाले छात्रों में लड़कियों की संख्या ज्यादा है. आंकड़ों की मानें तो परीक्षा में शामिल होने वाली 59 फीसदी लड़कियां परीक्षा में पास हुई हैं, जबकि पास होने वाले लड़कों की संख्या 48 फीसदी रही.

तेलंगाना स्टेट बोर्ड का रिजल्ट राज्य के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री कदियम श्रीहरि ने जारी किया.

Advertisement

अंग्रेज भी मानते थे जिनकी शिक्षा का लोहा...

कदियम श्रीहरि ने रिजल्ट जारी करते हुए कहा कि इस साल सरकारी कॉलेजों का रिजल्ट निजी कॉलेजों के मुकाबले बेहतर रहा है. इससे यह साफ होता है कि तेलंगाना सरकार द्वारा सरकारी संस्थानों को तरजीह दी गई है.

बता दें कि राज्य में 1 मार्च से 17 मार्च तक इंटरमीडिएट एग्जाम हुए थे.

शाबाश: 11 साल के बच्चे ने पास की 12वीं की परीक्षा, जानें कैसे

श्रीहरि ने बताया कि परीक्षा में फेल होने वाले या किसी विषय में ईआर लाने वाले छात्रों का सप्ल‍िमेंटरी एग्जाम 15 मई को होगा.

Advertisement
Advertisement