तेलांगना की राजधानी हैदराबाद में स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ मेट्रो एंड रेल टेक्नोलॉजी (IMRT) में एक ऐसा पीजी कोर्स शुरू हो चुका है जो छात्रों को मेट्रो एंड रेल टेक्नोलॉजी में रिसर्च और ट्रेनिंग की सुविधा देगा.
IMRT के लोकार्पण के मौके पर आईटी व पंचायती राज मंत्री के टी रामा राव, आईएएस और अर्बन डेवलपमेंट मिनिस्ट्री के पूर्व सेक्रेटरी डॉक्टर सुधीर कृष्णा और हैदराबाद मेट्रो रेल लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर एन वी एस रेड्डी मौजूद थे.
IMRT के डायरेक्टर जनरल ज्ञान प्रकाश ने कहा,' मैं IMRT की ओर से उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होनें इस कोर्स को शुरू करने में अपना योगदान दिया है. PGPMRT कोर्स हमारे लिए एक सफलता है क्योंकि इसमें मैंने और मेरी टीम ने दो साल तक शोध और विशलेषण कर जीत हासिल की है. इसलिए हम चाहते हैं कि यहां पढ़ने वाले छात्रों को अच्छी सुविधांए मिलें.'
तेलांगना सरकार के आईटी और पंचायती राज मंत्री के टी रामा राव ने कहा, 'IMRT ने मेट्रो और रेल टेक्नोलॉजी में कोर्स शुरू कर एक बहुत अच्छा कदम उठाया है. भारत विकास की ओर तेजी से बढ़ रहा है और ऐसे समय में इस तरह का कोर्स शुरू करना काबिले तारीफ है. हर साल देश के हजारों इंजीनियरिंग कॉलेजों से लाखों की संख्या में छात्र ग्रैजुएट होते हैं और ऐसे में इन छात्रों के लिए रोजगार ढूंढना एक गंभीर मुद्दा है. लेकिन आईएमआरटी द्वारा उठाया गया यह कदम न सिर्फ मेट्रो एंड रेल टेक्नोलॉजी की शिक्षा प्रदान करेगा बल्कि इंजीनियरिंग ग्रैजुएट्स की बेसिक इंजीनियरिंग स्किल्स में भी सुधार करेगा. मुझे विश्वास है कि आईएमआरटी का यह कोर्स हमारे देश और देश के बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करेगा.'
आपको बता दें पहले बैच में देशभर से 17 स्टूडेंट्स को चुना गया है. कोर्स करिकुलम में केस स्टडी बेस्ड लर्निंग, इंडस्ट्री विजिट, प्रोजेक्ट वर्क, इंडिविजुअल और ग्रुप वर्क शामिल है.