scorecardresearch
 

बिना कुलपति ही चल रहे हैं तेलंगाना के कई विश्वविद्यालय

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि तेलंगाना की कई यूनिवर्सिटी बिना कुलपति के ही चल रही हैं. आंध्र प्रदेश से अलग हुए  तेलंगाना को 100 दिन से भी ज्यादा हो चुके हैं, मगर वहां की यूनिवर्सिटीज़ में अभी तक कुलपति की नियुक्ति नहीं हुई है.

Advertisement
X
Osmania University
Osmania University

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि तेलंगाना की कई यूनिवर्सिटी बिना कुलपति के ही चल रही हैं. आंध्र प्रदेश से अलग हुए तेलंगाना को 100 दिन से भी ज्यादा हो चुके हैं, मगर वहां की यूनिवर्सिटीज़ में अभी तक कुलपति की नियुक्ति नहीं हुई है.

Advertisement

बिना कुलपति के चलने वाली यूनिवर्सिटी में पलामुरू यूनिवर्सिटी, महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी, ककाटिया यूनिवर्सिटी, उस्मानिया यूनिवर्सिटी और तेलंगाना यूनिवर्सिटी शामिल हैं. सरकार ने यहां तत्कालिक कुलपति की नियुक्ती तो कर दी है मगर यहां के प्रशासनिक काम बंद पड़े हुए हैं. राज्य सरकार ने कुलपति की नियुक्ति के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था, मगर इस दिशा में कोई भी कदम नहीं उठाया गया है.

राज्य सरकार को कुलपति की नियुक्ति के लिए एक कमेटी बनानी थी. इसी कमिटी के द्वारा तीन उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करना था, लेकिन सरकार ने किसी भी प्रक्रिया की शुरुआत नहीं की है. इन विश्वविद्यालयों में कुलपति की नियुक्ति में देरी होने के कारण स्टूडेंट्स को उनकी मार्कशीट अभी तक नहीं मिली हैं.

गौरतलब है कि यूजीसी के नियम के अनुसार कुलपति होने के लिए कॉलेज स्‍तर पर शिक्षण क्षेत्र में कम से कम 10 साल का अनुभव होना जरूरी है.

Advertisement
Advertisement