दिल्ली स्थित लेडी श्री राम कॉलेज (LSR) इन दिनों दो कारणों से चर्चा में है. पहला यहां की स्टूडेंट मीरा राजपूत की शाहिद कपूर से शादी और दूसरा एडमिशन का ऊंची कट ऑफ.
मीरा और शाहिद कपूर की शादी के बाद लोगों में इस बात के चर्चे हैं कि एलएसआर की लड़कियों में ऐसी कौन सी खास बात होती है जो दूसरे कॉलेज की लड़कियों में कम ही देखने को मिलती है. बहरहाल, आपको बता दें कि यहां की कई स्टूडेंट्स हर फील्ड के बड़े-बड़े पदों पर हैं|. यही नहीं कई तो देश-विदेश में भी लोकप्रिय हैं जिनमें बर्मा की विपक्ष की नेता आंग सान सू की, महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी, मशहूर कथक डांसर उमा शर्मा और पद्मश्री गीता चंद्रन शामिल हैं.
जानिए LSR से पढ़ाई करने वाली स्टूडेंट्स में ऐसी कौन सी बात होती है जो उन्हें दूसरे कॉलेज की लड़कियों से अलग करती है:
1. LSR की लड़कियों का फैशन सेंस कमाल का होता है. ब्रांडेड कपड़ों में तो कोई भी अच्छा लग सकता है, लेकिन यहां की लड़कियां सस्ते कपड़ों के लिए मशहूर सरोजिनी मार्केट के कपड़ों को बेहतरीन ढंग से कैरी करती हैं. यहां तक कि कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता है कि कपड़ा ब्रांडेड है या लोकल मार्केट का.
2. लाजपत नगर और ग्रेटर कैलाश में काजल लगाए हुए और बड़े इयररिंग्स पहने हुए लड़कियों को एक साथ देखें तो समझ जाएं कि ये जरूर LSR की होंगी. यहां की लड़कियों में बड़े इयर रिंग्स का क्रेज होता है.3. इनके 'हाय, हेलो करने के तरीके से जान सकते हैं कि ये लड़कियां LSR की हैं.
4. ये अपने कॉलेज की कैंटिन को कैंटिन कहने के बजाए कैफिटेरिया कहती हैं.
5. यहां की लड़कियां शॉपिंग के लिए सरोजिनी नगर, लाजपत नगर और ग्रेटर कैलाश जाना पसंद करती हैं.
6. LSR लड़कियों की एक खास बात यह है कि ये आंखे मिलाकर बात करती हैं. यही नहीं हर कोई इनकी कम्यूनिकेशन स्किल्स का दीवाना है.
7.न तो इन्हें बोरिंग लोग पसंद हैं न ही बोरिंग बातें. कूल लेकिन स्मार्ट एटीट्यूड इनकी पहचान है.
8. ऐसा नहीं है कि ये सिर्फ फैशनपरस्त होती हैं. ये ब्यूटी विद ब्रेन का कॉम्बिनेशन हैं. चाहे देश का सबसे प्रतिष्ठित सिविल एग्जाम हो या कोई और फील्ड, यहां की लड़कियों ने हर जगह खुद को साबित किया है.
9. यहां की लड़कियां फेमिनिस्ट और आजाद खयालों वाली होती हैं. इन्हें हर वो चीज पसंद है जो एक औरत के इंडिपेंडेंट और आत्मनिर्भर होने के लिए जरूरी है.