scorecardresearch
 

15 साल की उम्र, लेकिन जीत चुका है 15 अवॉर्ड

आदिथ्या ने केले के पत्ते से प्लेट और कप बनाने की तकनीक भी विकसित की है. इस दौरान वह किसी केमिकल का इस्तेमाल नहीं करता.

Advertisement
X
Photo: Tenith Adithyaa Facebook Page
Photo: Tenith Adithyaa Facebook Page

Advertisement

एम तेनिथ आदिथ्या ने महज 15 साल की उम्र में 17 इन्वेंशन अपने नाम कर लिया है और 15 अवॉर्ड भी जीत लिया है. छात्र के नाम दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी हो चुका है.

छात्र का कहना है कि वह समस्या के साथ नहीं जीना चाहता, बल्कि उसे हल करना चाहता है . फोर्थ स्टैंडर्ड से ही वह कंप्यूटर अप्लीकेशन की स्टडी शुरू कर चुका था. अब तक वह 35 कंप्यूटर अप्लीकेशन और 6 लैंग्वेज सीख चुका है.

11वीं क्लास में पढ़ने वाला आदिथ्या अपना ज्यादातर समय लैब में ही बिताता है. खासकर रात के समय वह लैब में काम करता है. एक्सपेरिमेंट के दौरान कई डिवाइसों को कनेक्ट करने के लिए उसे बहुत सारे तार और प्लग की जरूरत पड़ती थी. इतने तार और प्लग उसे इरिटेट करते थे. इसके हल के तौर पर उसने एक एडजस्ट करने वाला एक्सटेंशन बोर्ड तैयार कर लिया है.

Advertisement

आदिथ्या ने केले के पत्ते से प्लेट और कप बनाने की तकनीक भी विकसित की है. इस दौरान वह किसी केमिकल का इस्तेमाल नहीं करता. एक बार लैब में ज्वलनशील पदार्थ के संपर्क में आने से वह घायल भी हो गया. उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा.

Advertisement
Advertisement