scorecardresearch
 

2 जून से शुरू होंगी इग्नू की परीक्षाएं

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) के विभिन्न पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 2 जून, 2014 से आयोजित की जाएंगी. इस संबंध में इग्नू ने कार्यक्रम जारी कर दिया है. परीक्षाएं 28 जून तक चलेंगी.

Advertisement
X
इग्नू
इग्नू

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) के विभिन्न पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 2 जून, 2014 से आयोजित की जाएंगी. इस संबंध में इग्नू ने कार्यक्रम जारी कर दिया है. परीक्षाएं 28 जून तक चलेंगी.

Advertisement

परीक्षाओं के लिए देशभर के 830 केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से 71 सेंटर जेल से पढ़ाई कर रहे कैदियों के लिए बनाए गए हैं. करीब 4.5 लाख से ज्यादा छात्रों को हॉल टिकट जारी कर दिया गया है. हॉल टिकट IGNOU की वेबसाइट www.ignou.ac.in पर भी उपलब्ध है.

सत्र के आखिर में होने वाले प्रैक्टिकल के मद्देनजर बीसीए और एमसीए के परीक्षार्थियों को अलग हॉल टिकट जारी किया जाएगा. प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए छात्र जून के आखिर सप्ताह में अपने रीजनल सेंटर पर संपर्क करें.

Live TV

Advertisement
Advertisement