केंद्र सरकार ने पुरानी परंपराओं को दरकिनार करते हुए झारखंड कैडर के पूर्व IAS अधिकारी दीपक गुप्ता को UPSC का नया चेयरमैन नियुक्त किया है. अब तक आयोग के मौजूदा सदस्यों में से ही किसी को इस संवैधानिक संस्था का अध्यक्ष नियुक्त किया जाता था. दीपक गुप्ता ने शनिवार को अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया है.
बताया जाता है कि दीपक पूर्व केंद्रीय गृह सचिव मधुकर गुप्ता के छोटे भाई हैं. दीपक गुप्ता सितंबर 2011 में सिविल सेवा से रिटायर हो गए थे. सूत्रों ने बताया कि पहली बार यूपीएससी के बाहर से लाकर किसी व्यक्ति को चेयरमैन नियुक्त कर दिया गया है. जबकि अभी यूपीएएसी की सदस्य और मध्य प्रदेश कैडर की पूर्व आईएएस अधिकारी अलका सिरोही के अध्यक्ष बनने की बारी थी.
गुप्ता से पहले संस्था की अध्यक्ष रजनी राजदान थीं, जिनका कार्यकाल शनिवार को ही खत्म हो गया.
-इनपुट भाषा से