कोलंबिया के उपन्यासकार और लघु कथा लिखने वाले दिग्गज लेखक गैब्रियल गर्सिया मारकेज का जन्म साल 1927 में 6 मार्च को हुआ था. वह पेशे से नोवेलिस्ट, राइटर, स्क्रीन राइटर, और जर्नलिस्ट थे. उन्हें प्यार से गाबो या गबितो कहा जाता है. गैब्रियल गर्सिया को स्पेनिश भाषा के सर्वश्रेष्ठ लेखक का दर्जा दिया गया है.
जानिये कितने दिनों तक खेला गया था क्रिकेट का सबसे लंबा मैच
अपना करियर पत्रकारिता में बनाने के लिए उन्होंने लॉ स्कूल की पढ़ाई को छोड़ दिया था. पहली बार 18 साल की उम्र से लिखना शुरू कर दिया, जहां उन्होंने अपनी पहली पुस्तक खुद की जिंदगी पर लिखी. साल 1972 में उन्हें साहित्य के लिए Neustadt
अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
आइये जानते है उनके जन्मदिन पर उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें:-
1. मारकेज़ ने मैजिक रियलज्म की नींव रखी, जिसमें हकीकत को फंतासी के साथ मिलाकर परोसा जाता है. फिक्शन से ये विधा मशहूर हुई.
12 साल में पास कर ली मैट्रिक की परीक्षा, जानिये कौन थीं वो होनहार
2. उन्हें लातिन अमेरिका में मोहब्बत से गाबो या गबितो कहा जाता है.
3. साल 1982 में उन्हें साहित्य के नोबेल पुरस्कार से नवाजा गया.
#OSCAR ट्रॉफी की कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे आप
4. उनके चर्चित उपन्यासों में 'वन हंड्रेड ईयर्स ऑफ सॉलीट्यूड', 'द ऑटमन ऑफ द पैट्रियाक' और 'लव इन द टाइम ऑफ कॉलेरा' शामिल है.
5. बता दें कि अप्रैल 2014 में उनके निधन के बाद कोलंबिया के राष्ट्रुपति ने उन्हें "सबसे महान कोलंबियाई करार दिया था".