महान एस्ट्रोलॉजर नास्त्रेदमस विश्व के महान भविष्यवाणी करने वाले व्यक्तियों में से माने जाते थे. उनकी कई भविष्यवाणी सही साबित हुई थी, जिनमें से हिटलर का होना, अमेरिका में 9/11 का हमला होना शामिल है.
- नास्त्रेदमस न सिर्फ भविष्यवाणी के लिए विख्यात थे, बल्कि वह एक महान चिकित्सक भी थे.
- 16वीं शताब्दी में फ्रेंच ज्योतिषी और चिकित्सक नास्त्रेदमस का निधन साल 1566 में 2 जुलाई को हुआ था.
- करीब 500 साल पहले ही नास्त्रेदमस ने यह भविष्यवाणी कर दी थी कि अमेरिका पर 9/11 जैसा आतंकी हमला होने वाला है.
- ग्रह नक्षत्रों की गणना से नास्त्रेदमस ने 460 साल पहले यह बता दिया था 21 सदी में क्या होने वाला है. नास्त्रेदमस ने बताया कि भारत की राजनीति में एक अहम बदलाव होगा जो उसे दुनिया की महत्वपूर्ण ताकत बना देगा. अपनी किताब द प्रोफेटिज में नास्त्रेदमस ने यह घोषणाएं की हैं. इस किताब में नास्त्रेदम ने 6,338 भविष्यवाणियां की हैं.
- नास्त्रेदमस ने फ्रांस में 16वीं सदी में की गई भविष्यवाणी में विश्वयुद्धों के बारें में बताया था. उन्होनें कहा था कि 16वीं शताब्दी में ही प्रथम विश्वयुद्ध, द्वितीय विश्वयुद्ध, नेपोलियन के साम्राज्य समेत तमाम भविष्यवाणियां की थीं, जो सच साबित हुई हैं. इतना ही नही पेरिस पर हुए ISIS की ओर से आतंकी हमला भी इनकी भविष्यवाणी को सच साबित कर रहा है.
- नास्त्रेदमस ने अमरिका के बारे में भी भविष्यवाणी की थी कि साल 2015 अमेरिका के लिए बहुत महत्व रखता है. इस साल इस देश को केवल उभरती शक्ति चीन,रूस से चुनौती ही नहीं है बल्कि इनेक ऊपर प्रकृतिक आपदा भी आ सकती है. इस साल अमेरिका में भयानक भूकंप आ सकता है. जिसके कारण इस देश का एक हिस्सा पूरी तरह नष्ट हो जाएगा.
- नास्त्रेदमस दवाओं के प्रति खासी रुचि रखते थे. संत बनने से पहले प्लेग से बचाव के लिए 'रोल पील' नाम की दवा का इजाद किया.
- फ्रेंच किंग हेनरी-2 की पत्नी कैथरीन डी मेडिकीज उनकी बड़ी प्रशंसक थीं, उनके बेटे चार्ल्स-9 के सलाहकार और चिकित्सक भी बने.
- नास्त्रोदमस के अनुसार साल 3797 में दुनिया का अंत हो जाएगा.