WWE की वो खतरनाक आंखें और जोरदार पंच कि सामने वाले काे धूल चटा दें, ऐसे ही पहचान है उस रेसलर की. हम बात कर रहे हैं वर्ल्ड रेंसलिग एंटरनेमेंट (WWE) के सबसे दिग्गज रेसलर 'द अंडरटेकर' की. 'द अंडरटेकर' का असली नाम 'मार्क विलियम कैलवे' है. आज ही के दिन 1965 में 24 मार्च को उनका जन्म हुआ था. अगर आप 90 के दशक के हैं तो जाहिर है बचपन में आप भी इनके काफी बड़े फैन रहे होगें.
जानते हैं इनके बारें में...
1. वह 27 साल से एक अमेरिकी पेशेवर पहलवान हैं. वह दुनिया भर में अपने रिंग के नाम 'द अंडरटेकर ' से जाने जाते है.
2. उन्होंने अपना रेसलिंग करियर 1984 में वर्ल्ड क्लास चैम्पियनशिप रेसलिंग के साथ शुरु किया था. 1989 में, वे 'मीन' मार्क कैलस के नाम से वर्ल्ड चैम्पियनशिप रेसलिंग (डब्ल्यूसीडब्ल्यू (WCW)) में शामिल हुए.
जिनकी शहनाई की धुन पर होता है आत्मा का परमात्मा से मिलन
3. जब अंडरटेकर ने रेसलिंग की दुनिया
में कदम रखा तो वह पहली ही फाइट में
ब्रूसर बॉडी से हार गए. फिर कभी ब्रूसर
बॉडी अंडरटेकर को हरा नहीं पाए.
4. अंडरटेकर के रिंग में फाइटिंग करते वक्त खतरनाक मूव्स की वजह से 'डैडमैन' के नाम से भी जाना जाता है.
5. उनकी पहली शादी 'जोडी लिन' से
हुई थी. उनके बेटे गुन्नेर का जन्म 1993
में, 1999 में विवाह होने से पहले हुआ.
उसके बाद वह कैलिफोर्निया में एक
WWF में ऑटोग्राफ में हस्ताक्षर लेने के
समय 'सारा सेसैन डिएगो' से मिले. जिसके बाद उन्होंने सारा से शादी
कर ली. अंडरटेकर और सारा की दो
बेटियां हैं: चेसी और ग्रेसी.
WORLD WATER DAY: पानी की हर बूंद कीमती है...
6. 21 साल से लगातार जीत दर्ज करवाई है . साथ ही उनके नाम WWE के सलाना रेससमेनिया में , जिसे द स्ट्रीक कहा जाता है.
7. 'मार्क विलियम कैलवे' को 'अंडरटेकर'
के अलावा कई नाम से जाना जाता है.
जिसमें शामिल है. केन द अंडरटेकर,
पनिशर डाइस मॉर्गन, टेक्सास रेड, द
कमांडो. द अमेरिकन बैडेस, मास्टर ऑफ
पैन, द फेनम, द पनिशर.
कुछ ऐसे थे महान लेखक खुशवंत सिंह...
8. अंडरटेकर हॉलीवुड की दो फिल्में 'सुबर्बन कमांडो' और 'बियांड हयैट' के इलावा तीन टीवी शो में काम किया है.