scorecardresearch
 

मिलिए- दुनिया के सबसे छोटे बस ड्राइवर से, गिनीज बुक में नाम शामिल

ये हैं दुनिया के सबसे छोटे बस ड्राइवर, जानें- इनकी खासियत..

Advertisement
X
Frank Faeek Hachem
Frank Faeek Hachem

Advertisement

55 साल के फ्रैंक फेएक हैचम का नाम हाल ही में 'गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' में शामिल किया गया है. जिसमें उन्हें दुनिया के सबसे छोटे बस ड्राइवर का दर्जा दिया गया है. उनका कद 132. 2 सेंटीमीटर यानी 4 फीट 5.6 इंच है.

बता दें, फ्रैंक चिचेस्टर, वेस्ट ससेक्स, यूनाइटेड किंगडम में बस ड्राइवर के रूप में काम कर रहे हैं. फ्रैंक बचपन से ही अचोंड्रोप्लासिया से पीड़ित है. जिसकी वजह से उनके शरीर का विकास पूरी तरह नहीं हो पाया.

JNU के कर्मचारी के नाम गिनीज बुक में 4 रिकॉर्ड, करता है नाक से टाइपिंग

 'World's shortest bus driver' के बारे में 'गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' ने जानकारी ट्वीट के जरिए दी. कम कद की वजह जहां लोग ये सोचने लगते हैं कि वह आम लोगों की तरह नहीं है और कुछ नहीं कर सकते फ्रैंक उन लोगों से अलग सोचते हैं. उन्होंने कम कद को कभी अपनी कमजोरी नहीं समझा..

Advertisement

उन्होंने ने बताया उन्होंने अपनी ट्रेनिंग पूरी कर ली. भले ही कद कम हो लेकिन वह हर तरह की बस चला सकते हैं. मूल रूप से फ्रैंक इराक से है. वह 20 साल पहले यूनाइटेड किंगडम चले गए थे. पिछले डेढ़ साल से वह प्रोफेशनल बस ड्राइवर के रूप में काम कर रहे हैं.

यहां लगातार 9 घंटे तक दिखा इंद्रधनुष, बना विश्व रिकॉर्ड

जैसे ही ये खिताब उनके नाम हुआ लोगों ने उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया. फ्रैंक उन लोगों के मिसाल हैं जिन्हें लगता है जीवन में सब कुछ परफेक्ट हो तभी आप लोगों की बीच छा सकते हैं, लेकिन वह लोग ये बात ये भूल जाते हैं कि कुछ चीजें परफेक्ट होती नहीं है उन्हें परफेक्ट बनाना पड़ता है..

Advertisement
Advertisement