1. इंडियन क्रिकेट टीम ने अब तक कितनी बार Asia Cup ट्रॉफी जीती है?
(a) 4 (b) 5 (c) 6 (d) 7
2. किस टीम ने 2016 प्रो कबड्डी लीग (PKL) ट्रॉफी जीती है?
(a) बंगलुरू बुल्स (b) पुनेरी पल्टन (c) दबंग दिल्ली (d) पटना पायरेट्स
3. किस बैंक ने iWork@home प्रोग्राम की शुरुआत महिला कर्मचारियों के लिए की है?
(a) यस बैंक (b) एक्जिम बैंक (c) ICICI बैंक (d) एक्सिस बैंक लिमिटेड
4. 2016 का BRICS फ्रेंडशिप सिटीज कॉन्क्लेव किस शहर में आयोजित होगा?
(a) अहमदाबाद (b) मुंबई (c) जयपुर (d) इंदौर
5. किस संगठन ने 'वुमन ऐट वर्क' पर रिपोर्ट जारी की है?
(a) वर्ल्ड बैंक (b) यूनाइटेड नेशन डेवलपमेंट प्रोग्राम (UNDP) (c) इंटरनेशनल लेबर ऑर्गेनाइजेशन (d) ओइसीडी
जवाब: 1. (c) 6 2. (d) पटना पायरेट्स 3. (c) ICICI बैंक 4. (b) मुंबई 5 (c) इंटरनेशनल लेबर ऑर्गेनाइजेशन