जरा सोचिए. मम्मी, पापा और बेटा एक साथ, एक स्कूल और एक ही क्लास में पढ़ रह हों तो वह तस्वीर कैसी होगी? पश्चिम बंगाल के नादिया में कुछ ऐसा ही नजारा लोग रोज देखते हैं.
यहां रहनेवाला मंडल परिवार हर रोज सुबह-सुबह स्कूल जाता है. एक साइकिल पर स्कूल ड्रेस में मां होती, एक पर पिता और एक पर बेटा. तीनों जब सुबह-सुबह स्कूल जाते हैं तो हर किसी की नजरें उन्हीं पर टिक जाती हैं.
मंडल परिवार की स्कूल जाने की कहानी बेहद ही रोचक है. कल्याणी और बालाराम की शादी बचपन में ही हो गई थी. इस वजह से दोनों पढ़ नहीं पाए. लेकिन जब बेटा बड़ा हुआ तो उसकी कॉपी किताबों को देखकर इन्हें भी पढ़ने की इच्छा हुई. आखिर में उम्र को दरकिनार करते हुए दोनों ने बेटे के साथ ही स्कूल में दाखिला ले लिया.
पेशे से किसान बालाराम स्कूल जाने के लिए सुबह-सुबह खेतों का काम जल्दी खत्म कर लेते हैं. वहीं उनकी पत्नी भी सुबह जल्दी उठकर घर के कामकाज को निपटा लेती हैं. घर का कामकाज निपटाने के बाद पूरा परिवार साइकिल से स्कूल जाता है. क्लास में भी तीनों साथ ही एक बेंच पर बैठते हैं.
11वीं में पढ़नेवाले ये तीनों छात्र पूरी क्लास के लिए आकर्षण का केंद्र हैं. हालांकि दुनिया की बातों को नजर अंदाज करते हुए मंडल परिवार अगले साल होने वाली 12वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुटा है.